Video: कार सवार की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, वीडियो देख यूजर्स के छूटे पसीने
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार सवार की गलती के कारण बाइक को उससे टकराते देखा जा रहा है. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो जाता है.

Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें हादसों के कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ज्यादातर सड़क हादसे लापरवाह तरीके से वाहन चलाने के कारण होते हैं. कई बार हादसों में बूरी तरह से घायल होने पर लोगों की मौत भी हो जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सड़क हादसे को देख यूजर्स सहम गए हैं.
आमतौर पर हादसों के सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर यह यूजर्स को भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए आगाह करते नजर आते हैं. वहीं वीडियो को शेयर कर यूजर्स सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने की अपील करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही एक हादसे की वीडियो में वाहन चालक की गलती के कारण एक बाइक सवार को बूरी तरह से घायल होते देखा जा रहा है.
वीडियो बहुत खतरनाक है !!
— Rahul Singh (@RahulSingh_SP) April 3, 2023
कृपया रोड पर चलते समय सावधानियां बरते 🙏 pic.twitter.com/HS6aog4jiY
कार से टकराई बाइक
वीडियो को सोशल मीडिया पर राहुल सिंह नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में हम रात के समय एक कार सवार को सड़क क्रॉस करते समय इंडिकेटर देते देख सकते हैं. जो सड़क पर आ रहे वाहनों को देखे बिना है, तेजी से अपने वाहन को मोड़ देता है. जिसके कारण सामने से अपनी लेन में आ रहा एक बाइक सवार उस कार से टकरा जाता है. कार से बाइक सवार की टक्कर इतनी भयानक होती है कि वह हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरता है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
हादसे के तुरंत बाद वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. वहीं कार सवार को हादसे के तुरंत बाद वहां से भागते देखा जा रहा है. वीडियो में बाइक सवार हादसे के बाद बिल्कुल भी हरकत नहीं करता है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ या फिर उसकी मौत हो गई है. फिलहाल वीडियो को देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं और वह हादसे के लिए कार सवार की गलती बता रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर सड़क सुरक्षा मानक का पालन करने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः Video: बंदूक से निकली गोली को जवान ने मुंह से रोक लिया... फिल्मों में भी नहीं होता है ऐसी सीन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















