इतनी मेहनत के बाद गुड़िया बनकर होती है तैयार, वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो में देखें, जिस गुड़िया से आप बचपन में खेलते हैं वह कैसे फैक्टरी में बन कर तैयार होती हैं.

Doll Making Video : बचपन की वो मिठास और आनंद हमेशा याद रहता है हम में कई लोगों ने बचपन में गुड़ियों से खेला होगा. जिसके साथ हम अनगिनत कहानियों को जीते थे. हम गुड़ियों की दुकानों पर जाते थे, तो हमें उनकी खूबसुरती और अनूठी डिज़ाइन में खूबसुरती मिलती थी. हम बिना सोचे-समझे उन्हें अपना बना लेते थे और उन्हें अपने दिल की बातें सुनाते थे.
लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी बचपन की साथी गुड़िया को कैसे बनाया जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि कैसे बचपन मे खेले जाने वाली इस गुड़िया को बनाया जा रहा है. वीडियो में गुड़िया बनाने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया जा रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम kolkatareviewstar नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि "फैक्ट्री में बार्बी डॉल बन रही है." जैसे ही वीडियो के क्लिप को खोलते हैं तो सबसे पहले सांचो में गुड़िया का चेहरा बनते दिखता है. चेहरे को बनाने के लिए सांचों में कोई तरल पदार्थ डाला गया है. उसके बाद गुड़िया की बॉडी पार्ट बनाई जा रही है यह भी सांचों में डालकर उसके बाद उसे तैयार किया जा रहा है पूरी वीडियो देखने बाद पता चलता है गुड़िया कैसे बन कर तैयार होती है और उसकी पॉकेजिंग कैसे होती है.
View this post on Instagram
14 मिलियन लोगों ने इसे देखा
ये पोस्ट 7 दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 14 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा है. बहुत सारे लोगों का इस कमेंट्स और लाइक्स भी आए हैं. लोग अपनी बचपन से जुड़ी गुड़िया से साथ यादों को शेयर कर रहे हैं. बार्बी डॉल मूवी आने के बाद लोगों को अपनी गुड़िया या बार्बी डॉल के साथ बिताएं बचपन की यादें ताजा हो गई है. गुड़िया के साथ हम लोग सिर्फ समय बिताना या खेलना ही नहीं सिखा है उसके साथ ही हम लोगों ने सहानुभूति और देखभाल की भावना डेवलप की, और जीवन की मूलभूत मूल्यों का अभ्यास किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















