कुत्तों से बची तो कार से टकराई नील गाय! हड़बड़ा गए वाहन सवार- वीडियो देख दहल जाएगा दिल
नीलगाय जान बचाने के लिए दौड़ती हुई खुले खेतों से होते हुए मुख्य सड़क पर आ पहुंची. लेकिन उसे क्या पता था कि जहां वो पनाह ढूंढ रही है, वहीं उसके लिए जिंदगी का सबसे खतरनाक मोड़ आने वाला है.

राजस्थान के राजसमंद जिले से एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है. वीडियो में एक नीलगाय तेजी से दौड़ती हुई सड़क पार करती है और तभी एक तेज रफ्तार कार से इतनी जोर से टकराती है कि पूरी नीलगाय हवा में उछल जाती है. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा राजसमंद जिले के एक इलाके में हुआ, जहां कुछ कुत्ते एक नीलगाय के पीछे पड़ गए. नीलगाय जान बचाने के लिए दौड़ती हुई खुले खेतों से होते हुए मुख्य सड़क पर आ पहुंची. लेकिन उसे क्या पता था कि जहां वो पनाह ढूंढ रही है, वहीं उसके लिए जिंदगी का सबसे खतरनाक मोड़ आने वाला है.
आवारा कुत्तों से बची तो कार से टकराई नील गाय
जिस समय नीलगाय सड़क पर आई, उसी समय एक तेज रफ्तार कार वहां से गुजर रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीलगाय कार के बोनट से उछलकर हवा में चली गई और फिर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी. कार की हालत भी खस्ता हो गई. बोनट चकनाचूर, विंडशील्ड फूटा हुआ और अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार को अचानक ब्रेक मारने का कोई मौका तक नहीं मिला. नीलगाय की रफ्तार और दिशा इतनी अचानक थी कि ड्राइवर चाहकर भी कुछ नहीं कर सका. टक्कर के बाद कार में मौजूद लोग हड़बड़ा गए, लेकिन तब तक नीलगाय सड़क पार कर दूसरी तरफ गिर चुकी थी.
View this post on Instagram
अब आम हैं हाईवे पर इस तरह की घटनाएं
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि नीलगाय को गंभीर चोट आई या उसकी जान चली गई. लेकिन यह घटना कई सवाल खड़े कर गई है कि क्या हमारे हाईवे सुरक्षित हैं, न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि जानवरों के लिए भी? राजस्थान जैसे राज्यों में, जहां खुले जंगल और सड़कें अक्सर एक-दूसरे से सटी होती हैं, इस तरह की घटनाएं कोई नई नहीं हैं. लेकिन अब जब कैमरे में ऐसे वीडियो रिकॉर्ड हो रहे हैं और वायरल भी हो रहे हैं, तो शायद यह सिस्टम को झकझोरने का वक्त है.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वीडियो को beautifuludaipur._ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....बेचारे गाड़ी वाले का नुकसान हो गया. एक और यूजर ने लिखा...मुझे इन कुत्तों से सख्त नफरत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई ये कैमरामैन हर जगह पहुंच कैसे जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...नील गाय को बचाने की जगह ये भाई वीडियो बना रहा था, शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























