Viral Video: कुत्ते ने दी सीख, हार नहीं मानी और इस काम के लिए करता रहा कोशिशें
सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ता एक ऊंची दीवार को फांदने की कोशिश कर रहा है. हालांकि कुत्ते की कई कोशिशें फेल हो जाती है. कुत्ता दीवार पर नहीं चढ़ पाता है.

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो काफी फनी होते हैं तो कुछ वीडियो काफी हैरानी वाले और डरावने भी होते हैं. हालांकि कई बार जानवर भी इंसानों को बड़ी सीख दे जाते हैं. ऐसा ही एक सीख वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता इंसानों को बड़ी सीख दे देता है.
कहते हैं कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है और वायरल वीडियो में कुत्ता कोशिश करने की परिभाषा ही बयां करता है. सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ता एक ऊंची दीवार को फांदने की कोशिश कर रहा है. हालांकि कुत्ते की कई कोशिशें फेल हो जाती है. कुत्ता दीवार पर नहीं चढ़ पाता है.
View this post on Instagram
हालांकि कुत्ता कई कोशिशों के बाद भी घबराता नहीं है और न ही कोशिश करना छोड़ देता है. कुत्ते ने दीवार फांदने की ठान ली थी और उसने दीवार फांद कर ही दम लिया. कई कोशिशों के बाद आखिरकार कुत्ता दीवार को फांदने में सफल हो जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख लोग कमेंट कर रहे हैं कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
इस वीडियो को लोगों के जरिए काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं लाखों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं. कमेंट बॉक्स में लोग इस कुत्ते की कोशिश देखकर काफी मोटिवेट भी महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: दिनदहाड़े महिला के साथ हुई चोरी, बाइक सवार बदमाशों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
Viral Video: विशालकाय अजगर को देख मुस्कुरा रही थी महिला, नहीं दिखा कोई खौफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















