डीटीसी वाला मूड लेकर निकली मेट्रो! सिकंदरपुर स्टेशन पर रुकी ही नहीं, देखते रह गए लोग, वायरल हो रहा वीडियो
प्लेटफॉर्म पर यात्री इंतजार करते रह गए और मेट्रो सर्रर्रर से निकल गई जैसे उसे कोई जरूरी काम हो और देरी बिल्कुल मंजूर ना हो. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे देखने के बाद लोग ठहाके लगा रहे हैं.

मेट्रो का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक सुव्यवस्थित, टाइम से चलने वाली, हर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन की छवि उभरती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस छवि को बुरी तरह झटका देता है. वीडियो दिल्ली-एनसीआर की रैपिड मेट्रो का है, जिसमें सिकंदराबाद मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन रुकी ही नहीं. जी हां, प्लेटफॉर्म पर यात्री इंतजार करते रह गए और मेट्रो सर्रर्रर से निकल गई जैसे उसे कोई जरूरी काम हो और देरी बिल्कुल मंज़ूर ना हो. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे देखने के बाद लोग ठहाके लगा रहे हैं और कुछ नाराज हो रहे हैं.
सिकंदपुर मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा वीडियो
घटना गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो की बताई जा रही है, जहां सिकंदपुर मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो ट्रेन बिना रुके निकल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही मेट्रो आती है, वह बिना रुके सरपट निकल जाती है. कुछ यात्री हैरानी में मेट्रो की ओर देखते रह जाते हैं, तो कुछ गुस्से में अपने फोन कैमरे ऑन कर देते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस "फ्लाइंग मेट्रो" पर जमकर मजे ले रहे हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को हंसी के फव्वारों से भर दिया. किसी ने लिखा... "लगता है इस मेट्रो को डीटीसी का ड्राइवर चला रहा था, जो बस स्टॉप पर कभी नहीं रुकता," तो किसी ने कहा... "भाई ये मेट्रो थी या कोई सास के घर भागती बहू?" वहीं कुछ यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या ये कोई तकनीकी गड़बड़ी थी या ड्राइवर की गलती. अब तक रैपिड मेट्रो अथॉरिटी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वीडियो की वायरल रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
हर स्टेशन पर रुकने का है नियम
यात्रियों ने बताया कि यह घटना बेहद असामान्य थी. आमतौर पर मेट्रो ट्रेनें हर स्टेशन पर सटीक तरीके से रुकती हैं, लेकिन सिकंदराबाद स्टेशन पर ऐसा पहली बार हुआ जब ट्रेन ने मानो स्टेशन को 'इग्नोर' ही कर दिया. कई लोगों का कहना है कि अगर किसी बुजुर्ग या जरूरतमंद यात्री को उतरना होता, तो ये लापरवाही बड़ी परेशानी बन सकती थी.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















