बेटी ने मां के साथ किया भूत वाला प्रैंक, Video में आगे देखिए क्या होता है
Funny Video: वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला ने अपनी मां के साथ भूत का प्रैंक करती है, जिसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

Trending Ghost Prank Video: अगर आपको प्रैंक देखना और करना पसंद है तो आपको ये वीडियो बहुत पसंद आने वाला है. कई लोग अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ तरह-तरह के मजाक करते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए उनके रिएक्शन शेयर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक महिला का वायरल हुआ है जिसके साथ उसकी बेटी भूत वाला प्रैंक करती है.
इंस्टाग्राम पर एक प्रैंक तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें आप एक महिला की मां को सोफे पर बैठकर लैपटॉप के सामने कोई वीडियो देखते देख सकते हैं. जब वो लैपटॉप देख रही होती है तभी वहां जमीन पर एक खिलौना भी दिखाई देता है. ये खिलौना धीरे-धीरे चलने लगता है. ये महिला पहले तो इस पर ध्यान नहीं देती है, लेकिन जब खिलौना थोड़ा और हिलता है तो महिला उस टॉय को नोटिस करती है. आगे आप वीडियो में देखिए क्या होता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
अचानक डर गई महिला
वीडियो में आपने देखा कि ये खिलौना कई बार हिलता है और हर बार महिला इसको नोटिस तो करती है, लेकिन वापस अपने काम में लग जाती है. ऐसा ही कम से कम दो तीन होता है. वीडियो के अंत में आपने देखा कि जैसे ही वह खिलौने को घूर रही है, वैसे ही ये टॉय अचानक ऐसे हिलता है जैसे किसी ने उसे लात मारी हो और उसकी तरफ दौड़ भी जाता है. तब इस महिला की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है और अपनी जगह से नीचे गिर जाती है. हालांकि, इस तरह के डरावने प्रैंक करने से पहले किसी को भी चार बार जरूर सोचना चाहिए कि इससे किसी को कोई नुकसान न पहुंच जाए. क्लिप के कैप्शन में महिला ने लिखा, "माँ पर हॉन्टेड डक प्रैंक"
ये भी पढ़ें:
वायरल हुई नोएडा की स्टंटबाज महिला, चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठ किया स्टंट
Source: IOCL























