Video: पहाड़ों पर गिरी बर्फ पर मस्ती करती नजर आई गाय, ले रही स्लाइड का मजा
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें एक गाय को बर्फ पर फिसलते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

Viral Video: गर्मियों के दिनों में जहां सैलानियों की भीड़ को पहाड़ों की ओर जाते देखा जाता है. वहीं सर्दियों में बर्फबारी होते ही सैलानी ताजा बर्फ का लुत्फ लेने के लिए पहुंचने लगते हैं. जिस दौरान उनके कई मस्ती भरे वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आते रहते हैं. फिलहाल पहाड़ों पर गिरी बर्फ का मजा अकेले इंसानों को ही नहीं बल्कि जानवरों को लेते भी देखा जा रहा है.
हाल ही में एक ऐसा ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक गाय को पहाड़ों पर गिरी ताजा बर्फ पर स्लिप करते देखा जा रहा है. इस वीडियो में भले ही पहाड़ों पर बर्फ को गिरा हुआ देखा जा रहा है, वहीं इसे देख यूजर्स का दिल पिघलता जा रहा है. बर्फ पर मस्ती कर रही गाय ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
Cow sliding down a hill.. 🥹 pic.twitter.com/2RAB32mhY5
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 10, 2022
बर्फ पर स्लाइड कर रही गाय
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर बुइटेन्गेबिडेन नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक गाय को पहाड़ पर गिरी ताजा बर्फ पर स्लाइड करते देखा जा सकता है. इस दौरान वह सफेद बर्फ पर बैठकर पहाड़ी से नीचे की ओर सरकती देखी जा रही है. जिसे देख हर कोई काफी हैरानी भरी नजरों से इसे देख रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल वायरल हो रही वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे दिल जीत लेने वाला वीडियो बताया है, तो कुछ का कहना है कि वह इसे बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: पत्थर पर शख्स ने टिकाया मिट्टी का गमला, यूजर्स बोले- आर्ट ऑफ बैलेंस
Source: IOCL





















