Trending: क्या यही प्यार है? रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए 21 घंटे घुटने टेके बैठा रहा शख्स...
Viral True Love Story: चीन में एक शख्स अपनी पूर्व प्रेमिका के ऑफिस के बाहर बारिश में अपने घुटनों के बल 21 घंटे तक बैठकर उसको वापस अपनी जिंदगी में लाने की भीख माँगता रहा.

Trending Love Story: सच्चा प्यार करने वाले लोग अपने लवर को अपनी जिंदगी से जाते हुए नहीं देख पाते हैं और अगर वो किसी बात पर रूठ जाएं तो उनको मनाने का हरसंभव प्रयास करते हैं. कोई अपनी रूठी प्रेमिका को चॉकलेट या गिफ्ट देकर तो कोई प्यार भरा खत और मैसेज भेजकर उसकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करता है. अब एक बेहद दिलचस्प मामला चीन से सामने आया है, जहां अपनी रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए एक शख्स एक या दो मिनट नहीं बल्कि पूरे 21 घंटे तक घुटने टेक कर बारिश में बैठा रहा.
ब्रेकअप का अनुभव बहुत ही कष्टदायक होता है और इसमें दोनों पक्षों का दिल बुरी तरह से टूट जाता है, जिससे उभरने में कई लोगों को बहुत समय लग जाता है, वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और फिर से अपने रिलेशनशिप को सुधारने की पुरजोर कोशिश करते हैं. ऐसा ही कुछ चीन में एक आदमी के साथ भी हुआ, जो अपनी पूर्व प्रेमिका को खोने के लिए तैयार नहीं था, इसलिए वह उसे वापस पाने के लिए वो सब कुछ करता है, जो वो कर सकता है.
क्या है पूरा मामला
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक एक शख्स अपनी रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए उसके ऑफिस के बाहर बारिश में अपने घुटनों पर 21 घंटे तक बैठा रहा और उससे वापस आ जाने की रिक्वेस्ट करता रहा. इस घटना की तस्वीरों और वीडियो ने चीन में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. कई यूजर्स ने शख्स की इस हरकत को बेहद रोमांटिक बताया है तो कई ने प्रेमिका को सख्त दिल करार दिया है.
कब की है ये घटना
ये घटना 28 मार्च की है. ये शख्स दोपहर 1 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक दा झोउ में एक ऑफिस की इमारत के बाहर घुटने टेक कर बैठा रहा. बारिश और ठंड से को झेलते हुए, ये शख्स अपनी प्रेमिका की नाराजगी दूर करने के लिए हाथ में गुलाब का गुलदस्ता लिए उसके ऑफिस के बाहर बैठा रहा ताकि उसकी प्रेमिका का मन बदल जाए और वो उसकी लाइफ में वापस आ जाए.
क्या हुआ आगे...
जानकारी के मुताबिक इस दौरान वहां इस शख्स के आस-पास स्थानीय लोग जमा हो गए और सारा मामला जानने के बाद उस शख्स से जिद छोड़कर वापस उसके घर जाने की आग्रह करने लगे. जब ये मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शख्स से ऐसा न करने के लिए कहने लगी. फिर भी ये शख्स वहां से टस से मस नहीं हुआ और उल्टा उसने पुलिस से पूछा, "क्या मेरे लिए यहां घुटने टेकना अवैध है? यदि यह अवैध नहीं है, तो कृपया मुझे अकेला छोड़ दें..."

गौरतलब है कि इतने हंगामे के बावजूद मुंह फुलाकर बैठी उसकी पूर्व प्रेमिका कहीं नहीं नजर नहीं आई. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि कुछ दिनों पहले इस शख्स की प्रेमिका ने उससे सारे रिलेशनशिप लिए थे और वह इसलिए उससे माफी मांग रहा था. बताया जा रहा है कि ये शख्स आखिरकार 29 मार्च को सुबह 10 बजे इस ऑफिस के बाहर से चला गया क्योंकि अब बारिश की वजह से बढ़ रही ठंड वो सहन नहीं कर पा रहा था.
ये भी पढ़ें: सवाल से ही ढूंढकर स्टूडेंट ने लिख दिए सारे जवाब, चालाकी देख टीचर भी हैरान...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















