Cat Viral Video: मछली का शिकार करने पहुंची बिल्ली, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए हैरान
Cat Viral Video: अपने से छोटे लोगों को कभी कम नहीं आंकना चाहिए क्योंकि ये वक्त है जो कभी भी पलट सकता है. इसका बेहतरीन उदाहरण एक मछली ने बिल्ली पर हमला करके दिया है.

Billi ka viral video: अक्सर देखा गया है की घरों में बिल्ली पालने से ज्यादा उनका घर में आना जाना काफी आम होता है. वो हर घर पर अपना अधिकार सुरक्षित महसूस करती हैं. लेकिन बिल्ली अपने साथ दुश्मनी और शिकार करने का व्यक्तित्व भी साथ लेकर चलती है. आपने सुना होगा बिल्ली चूहे की दुश्मन होती है. कुत्ते और बिल्ली में बिल्कुल भी नहीं पटती. अब हम आपको एक ऐसा किस्सा बताते हैं जिसे आप भी सुनकर हैरान हो जायेंगें.
यूं तो सोशल मीडिया नेटवर्किंग में तमाम फनी और अजीबो-गरीब वीडियो आए दिन सामने आते हैं लेकिन ये वीडियो आपने शायद ही देखा होगा. जी हां एक बिल्ली पर मछली का हमला. गौरतलब है कि वीडियो में जिस तरह से मछली के अटैक को दिखाया गया है उसे देखते ही पहले स्तब्ध हो जाएंगे फिर हंसी रोकना बेहद मुश्किल होगा.
इस वीडियो को यहां देखें
View this post on Instagram
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक कमरे में एक्वेरियम है जिसमे एक छोटी सी प्यारी सी मछली तैर रही है. अचानक ही वीडियो में एक बिल्ली आती है जो गौर से एक्वेरियम में घूम रही मछली को देख रही होती है. शायद अपने शिकार के लिए इंतजार कर रही होगी. लेकिन बिल्ली को इतना घूरते हुए देखना मछली को रास नहीं आता और वो झट से एक छलांग लगा कर बिल्ली के मुंह तक आती है और वापस पानी में तैर जाती है. ये देखकर बिल्ली डर के मारे नीचे गिर जाती है. मछली के इस शिकार करने के अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 35 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. इसे इंस्टाग्राम पर meowcat_happypet के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिस पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
ये भी पढे़ं- Watch: अमेरिका के मोंटाना में आई भीषण बाढ़, सैकड़ों घर हुए जलमग्न
ये भी पढ़ें- California के Zoo में गोरिल्ला के सामने अचानक पहुंचा आवारा कुत्ता, देखिए फिर क्या हुआ…
Source: IOCL























