गुस्सैल बैल का शिकार हुआ माउंटेन बाइकर, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बैल को साइकिल सवार पर हमला करते देखा जा सकता है. वीडियो देख यूजर्स दंग रह गए हैं.

आपने सोशल मीडिया पर बुल फाइट के कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें मेटाडोर को रिंग के अंदर गुस्सैल सांड से लड़ते देखा जा सकता है. कभी-कभी ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिसमें मेटाडोर की थोड़ी सी गलती के कारण बैल उन्हें खतरनाक पटखनी देते दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बैल को साइकिल सवार को हवा में उठा कर पटकते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक काफी डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गुस्साए बैल को एक साइकिल चालक को टक्कर मार कर रोकते फिर उसे अपनी सींग में उठाकर हवा में घुमाकर पटकते देखा जा सकता है. वीडियो इतना डरावना है कि उससे कई मीटर दूर खड़े लोग तक इसे देख चीख पड़ते हैं. फिलहाल इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान रह गए हैं.
Raging bull attacks mountain biker in scary viral video from California. Watch || SnowflakeYT || ig_sfg || SnowflakeYT || Sonu8726 #trending #latestNews #SnowflakeYT @SFG_PUBG pic.twitter.com/ACTpq8OXPk
— Sonu Kumar (SNOWFLAKE) (@SFG_pubg) February 21, 2022
बताया जा रहा है कि कैलिफ़ोर्निया में ऑफ-रोड रेस के दौरान एक गुस्साए बैल में साइकिल चालक को टक्कर मार कर घायल कर दिया. यह साइकिल चालक 128 किलोमीटर से अधिक की एक विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोहण कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया था. जिसमें कैलिफोर्निया के बेकरफील्ड के पास पहाड़ी मार्ग पर यह हादसा हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैल पहले तो एक साइकिल सवार के पीछा करता है, उसके दूर चले जाने पर सड़क पर इंतजार करता है और फिर पीछे से आ रहे टोनी इंदरबिट्ज़िन पर हमला कर देता है.
वीडियो को रिचर्ड पेपर नामक एक अन्य प्रतिभागी ने शूट किया. हादसे के बाद टोनी का कहना है कि बैल से टक्कर होने के बाद उसकी गर्दन में चोट आई जिसके कारण उसे काफी दर्द हुआ, वहीं बाद में सींग में फंसा कर उछालने के बाद अब उसकी पाठ भी चोटिल हो गई है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स अपनी हैरानी जता रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
हजारों की तादाद में समुद्र तट पर मजे कर रहे थे लोग, तभी ऊपर से क्रैश होकर गिरा हेलीकॉप्टर, थम गईं सांसें
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को फिर हुआ प्यार! इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















