ऐ बंद करो रे... जब भाजपा नेता को अचानक आई बिहार बंद की याद, कैमरे के सामने करने लगा नौटंकी; वीडियो वायरल
बिहार बंद के दौरान भाजपा नेता का नौटंकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कैमरे के सामने उनकी एक्टिंग देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. देखें पूरी वीडियो.

सोशल मीडिया पर अक्सर आपको अजीब और मजेदार वीडियो वायरल होते हुए दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. दरअसल 4 सितंबर को एनडीए के दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया था. इस दौरान एक भाजपा नेता का ऐसा वीडियो सामने आया है.
जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कैमरे के सामने उन्होंने जिस तरह की नौटंकी और एक्टिंग की उसे देखकर कोई भी दंग रह जाए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
भाजपा नेता ने बिहार बंद के दौरान की गजब एक्टिंग
बिहार बंद के दौरान एक भाजपा नेता का मजेदार वीडियो सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेता जी आराम से सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं और आसपास की दुकानें खुली हुई हैं. जैसे ही उनसे एक पत्रकार आकर पूछता है. यहां पर बिहार बंद का कुछ असर नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Video कैसा समाज, कौन दो लोग? लाल साड़ी पहने भाभियों ने फ्लोर पर लगा दी आग, वीडियो वायरल
वैसे ही नेताजी डंडा उठाकर दुकानों को बंद करवाने लग जाते हैं.दुकानों को बंद करवाने की एक्टिंग देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
नेता जी अचानक याद आया कि बंद है.. pic.twitter.com/8q9KobPlnl
— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) September 4, 2025
यह भी पढ़ें: Video: भाई ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया! पोल खुलने से पहले ऐसे मिटाए दारू पार्टी के सबूत, वीडियो वायरल
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @apnarajeevnigam नाम के शेयर किया गया है जिसे अब तक 47.5 हजार बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ये सब दुकान मीडिया वाले बंद कराया है सवाल पूछ कर.' एक और यूजर ने कहा है 'खुद ही भूल गए .' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'अंकल तो वायरल हो गए.' तो वहीं एक और ने कमेंट किया है 'क्या कॉमेडी चल रही है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























