Bengaluru: प्लेटफॉर्म से फिसलकर पटरियों पर गिरा शख्स, RPF जवानों ने दौड़कर बचाई जान
Trending Video: बेंगलुरु के एक रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बच गया. RPF के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर शख्स की जिंदगी को बचाने का सराहनीय कार्य किया.

Viral News: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान (Shocking) कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो बेंगलुरु (Bengaluru) के केआर पुरम रेलवे स्टेशन (KR Puram Railway Station) से सामने आया है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स ट्रेन के आने से ठीक पहले प्लेटफॉर्म से फिसलकर पटरियों पर गिर जाता है. आरपीएफ के जवान दौड़कर इस शख्स की जान बचाते हैं.
वीडियो को भारतीय रेलवे मंत्रालय (Ministry Of Railways) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जो कि प्लेटफॉर्म में मौजूद था वह स्लिप होकर नीचे गिर जाता है. प्लेटफॉर्म में घटित यह घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है.
Prompt response by RPF personnel saved the precious life of a man who slipped and fell on tracks minutes before the arrival of a train at KR Puram Railway Station, Bengaluru. pic.twitter.com/P0CXy3JfvH
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 16, 2022
आरपीएफ के जवानों ने बचाई जान
आपको बता दें कि ये शख्स जैसे ही पटरियों पर गिता है तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ के जवान (RPF Personnel) उसे बचाने के लिए भागते हैं. वहीं ट्रैक के दूसरी तरफ से भी आरपीएफ जवान दौड़कर आते हैं. हैरानी की बात यह है कि जिस दौरान ये शख्स गिरा ठीक उसी समय एक ट्रेन (Train) भी आ रही होती है, लेकिन आरपीएफ के जवान अपनी जान को जोखिम में डालकर इस शख्स को बचाते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर रेलवे मंत्रालय ने पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- आरपीएफ कर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया ने केआर पुरम रेलवे स्टेशन, बेंगलुरु पर ट्रेन के आने से कुछ मिनट पहले फिसलकर पटरियों पर गिर गए एक व्यक्ति की कीमती जान बचा ली.
ट्विटर पर रेलवे मंत्रालय द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 3 लाख के करीब व्यूज़ मिल चुके हैं. 13 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ट्विटर यूजर्स आरपीएफ कर्मियों की सराहना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आरपीएफ कर्मियों को मेरा सलाम है.'
ये भी पढ़ें- All India Tour: साइकिल से भारत की यात्रा कर रहे ये दो नौजवान, इनकी कहानी आपको भी करेगी प्रेरित
ये भी पढ़ें- Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर नन्ही बच्ची ने आर्मी जवान के छुए पैर, फौजी भी हुआ भावुक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























