Video: गार्डन में लेटकर मोबाइल चला रहा था शख्स, तभी पास आकर खड़ा हो गया भालू! देखें फिर क्या हुआ?
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बड़े आराम से अपने घर के पीछे बने गार्डन में लेटकर मोबाइल चला रहा होता है तभी उसके पास एक जंगली भालू आकार खड़ा हो जाता है.

Trending Bhalu Ka Video: इंसान धूप, बारिश, ठंड और जंगली जानवरों से बचने के लिए और आरामदायक जिंदगी जीने के लिए घरों में रहता है ताकि वहां खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. घरों में कभी सांप या बिच्छू निकल आता है तो लोगों की सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाती है. ऐसे में आप ये अंदाजा लगाइए अगर कोई अपने घर में आराम फरमा रहा हो और वहीं एक बड़ा भालू आकर खड़ा हो जाए तब उसका क्या हाल होगा... एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.
वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स अपने घर के बैकयार्ड में रिलैक्सिंग चेयर डालकर उसपर आराम से लेटा हुआ मोबाइल चला रहा है. इसी बीच उसके पीछे से अचानक एक विशाल भालू आता दिखाई देता है, ये भालू जब इंसान की नजर के सामने पड़ता है जब वो उसके ठीक बगल में आकर खड़ा हो जाता है. भालू को देखकर उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. इस शख्स को कुछ समझ नहीं आता है कि वो क्या करें, तभी भालू कुछ ऐसा करता है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
वीडियो देखिए:
Asheville, NC pic.twitter.com/4lRKRnuX54
— Chad Baker (@ChadBlue83) April 14, 2023
भालू ने की ये हरकत
वीडियो में आगे आपने देखा कि भालू को देखते ही मोबाइल ताक रहा शख्स डर के मारे उछल पड़ता है और उसे कुछ समझ नहीं आता है कि उसे क्या करना चाहिए. इंसान को घबराता देख भालू भी कुछ सेकंड्स के लिए अपनी जगह में ठहर जाता है और इंसान को गौर से देखता है. इसके बाद शायद इंसान को खुद की वजह से घबराता हुआ देखा भालू खुद वहां से पलटकर चला जाता है. ये पूरी घटना घर के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को @ChadBlue83 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है,
ये भी पढ़ें: लड़की का डांस देख उसकी नकल करने लगा हाथी, मगर....
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















