शेर के बच्चों को लेकर भाग गए बंदर, हैरान कर देने वाला Video वायरल
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ बंदरों (बबून) ने शेर के दो शावकों का अपहरण कर लिया है, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जायेगा.

Trending Bandar Ka Video: सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनको देखकर हैरानी तो होती ही है साथ ही हंसी भी आती है. जानवरों की एक्टिविटीज के तरह-तरह के वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जाते हैं, जो लोगों का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो कुछ बंदरों का भी वायरल हुआ है, जो शेर के दो शावकों को किडनैप करके, पेड़ पर चढ़ जाते हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में कुछ बंदर दो शेर शावकों को अपनी बाँहों में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और वे सब एक पेड़ के ऊपर चढ़े हुए हैं, लेकिन कोई वयस्क शेर वहां आस-पास कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे दो शावक सिम्बा और नाला की तरह भटक गए हैं और लकड़बग्घे के बजाय बंदरों के आतंक का सामना, उनको करना पड रहा है. ये वीडियो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बंदरों ने अगवा किए शेर के बच्चे
इंस्टाग्राम पर वीडियो (Instagram Video) शेयर करने वाले यूजर के अनुसार, इन दोनों शावकों को बंदरों ने अगवा कर लिया था. नेटिज़न्स ने कहा कि बंदर आग से खेल रहे हैं क्योंकि जब शावकों के माता-पिता बंदरों को पकड़ेंगे तो वे मृत मांस में बदल जायेंगे. एक यूजर ने इस वीडियो की तुलना लायन किंग से करते हुए लिखा कि, "नहीं भाई, यह रफिकी सिम्बा को वह सब कुछ सिखा रहा है जो प्रकाश छूता है. राजा लौट आया है."
ये भी पढ़ें:

