Wedding Video: स्कॉटिश-इंडियन शादी के बीच म्यूजिक ने किया धमाल, भांगड़े की थाप पर बैगपाइप की धुन ने दिखाया कमाल
Viral Wedding Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादियों के वीडियो की काफी धूम देखी जा रही है. इस बीच एक स्कॉटिश-इंडियन शादी यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है.

Viral Video: शादियों के सीजन (Wedding Season) में दूल्हा (Groom) और दुल्हन (Bride) के बाद जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड होती है, वह कोई और नहीं बल्कि म्यूजिक (Music) होता है. शादी समारोह के दौरान आए मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए तरह तरह के संगीत बजाए जाते हैं. भारतीय शादी के दौरान सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला संगीत ढोल (Dhol) और नगाड़े की धून पर बजने वाला भांगड़ा (Bhangra) है.
हाल ही के दिनों में कई भारतीय लोगों को विदेशियों से शादी करते और अपना परिवार बसाते देखा गया है. इसी क्रम में एक भारतीय महिला को स्कॉटलैण्ड के एक शख्स के साथ शादी करते देखा गया. जिसे दौरान बजने वाले म्यूजिक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
भारतीय-स्कॉटिश जोड़े की शादी
दरअसल शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन दोनों की ही ओर से अपने देश के मशहुर संगीत को बजाया गया. इस दौरान शादी समारोह पर जहां एक ओर भारतीय भांगड़े ने समां बांधा तो वहीं स्कॉटलैण्ड के बैगपाइप ने सभी को अपनी धुन पर झूमने पर मजबूर कर दिया.
भांगड़े के साथ सुनी गई बैगपाइप की धुन
बता दें कि बैगपाइप स्कॉटलैण्ड के सबसे फेमस म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट में से एक है. इसका इस्तेमाल खुशी के मौके पर किया जाता है. फिलहाल अब वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा और दुल्हन को शादी के स्टेज की ओर बढ़ते हुए कुछ लोग बैगपाइप बजाते तो वहीं कुछ लोग ढोल पर भांगड़े की थाप लगाते नजर आ रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) होने के साथ यूजर्स को झूमने पर मजबूर कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स भी लगातार अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट बॉक्स में शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
बंदर के स्वैग को देखकर लोगों को हुई हैरानी, बोले- लाइफ हो तो ऐसी! देखिए Video
ट्रेन से लिफ्ट लेते अंकल का Video वायरल, नहीं यकीन तो खुद देख लो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























