ट्रैफिक में कुत्ते को गोद में लेकर दुलार करते नजर आया ऑटो ड्राइवर, शेयर हो रहा है वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ट्रैफिक में फंसे होने के दौरान अपने पालतू कुत्ते को गोद में बैठाए उसे पुचकारते नजर आ रहा है.

Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होने वाले वीडियो में पालतू जानवरों के वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. जिनमें उन्हें अपने मालिक के साथ मस्ती करते और खेलते देखा जाता है. पालतू जानवरों में भी कुत्ते सबसे ज्यादा अपने मालिक के लिए वफादार होते हैं, जो अक्सर उनके साथ इमोशनल बॉन्ड शेयर करते हैं. यहीं कारण है कि अक्सर लोगों को अपने पालतू कुत्ते के साथ काफी ज्यादा वक्त बिताते देखा जाता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को अपने पालतू कुत्ते के साथ देखा जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि कुत्ते का मालिक एक ऑटो ड्राइवर है और वह अपने काम के दौरान कुत्ते को साथ लिए नजर आ रहा है. वीडियो में शहर के बीच लगे जाम में एक ऑटो फंसा नजर आ रहा है, जिसका ड्राइवर अपने कुत्ते को गोद में बैठाए दिखाई दिया. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया.
View this post on Instagram
कुत्ते को पुचकार रहा ड्राइवर
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यूजर तेजी से शेयर कर रहे हैं. जिसे इंस्टाग्राम पर alka_itis नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में हम एक ऑटो ड्राइवर और उसके पालतू कुत्ते को बेंगलुरु के बुरे ट्रैफिक में फंसा देख सकते हैं. वीडियो में कुत्ता अपने मालिक की गोद में बैठा नजर आ रहा है, जिस दौरान ऑटो ड्राइवर एक कपड़े से कुत्ते का मुंह भी पोंछते नजर आ रहा है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3.4 मिलियन तकरीबन 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 लाख 58 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. जो लगातार कमेंट करते हुए इसे आज का सबसे प्यारा वीडियो बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि वह कामना करता है कि यह शख्स जो चाहता है, वह उसे मिल जाए.
यह भी पढ़ेंः सड़क हादसे में उड़ गए कार के परखच्चे, चमत्कारी ढंग से बची ड्राइवर की जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























