गाजर को काट-पीटकर बना दी शहनाई और फिर निकाली मधुर धुन...Video देख हैरान हुए लोग
Viral Video: बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने गाजर को शहनाई में बदलने वाले एक कलाकार का वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जायेगा.

Musical Instrument Video: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ कुछ दिलचस्प वीडियो, टेक्स्ट और पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. कभी ये ट्वीट काफी इनफॉर्मेटिव होती है तो कभी-कभी ये वीडियो काफी रोचक और अनोखे भी होते हैं. ऐसे ही बात जब किसी अनोखी प्रतिभा को बढ़ावा भी देने की बात आती है तो आनंद महिंद्रा पीछे नहीं रहते है और इस प्रतिभा से खुद भी वो प्रभावित होकर शेयर भी जरूर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है जिसमें एक शख्स गाजर से एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट तैयार करता है और उसे बजाता भी है.
ट्विटर पर शेयर किए गए लगभग तीन मिनट के इस वीडियो (Viral Video) में, एक कलाकार गाजर में छेद करके उसे एक शहनाई में बदल देता है और इसे तैयार करने के बाद उसे बजाकर बढ़िया संगीत भी निकालता है. वीडियो में लिन्से पोलाक नाम का एक ऑस्ट्रेलियाई संगीतकार दिखाई देता है जो सब्जी में छेद करके एक गाजर को शहनाई में बदल देता है. यकीन नहीं आता तो आओ खुद ये वीडियो देख लीजिए.
ये रहा वीडियो:
The message I got from this? Find music in everything around you…#sundayvibes pic.twitter.com/DHCvhlTRru
— anand mahindra (@anandmahindra) March 5, 2023
गाजर से बन गई शहनाई
वीडियो में आपने देखा कि ये म्यूजिशियन सटीक छेद करने के लिए गाजर को ड्रिल करता है और इसे बेलनाकार आकार में बदलने के लिए इसे थोड़ा-थोड़ा छील देता है. इसके बाद वो इस गाजर के नीचे एक कीप लगाकर और ऊपर की तरफ एक सैक्सोफोन का माउथपीस जोड़ देता है. अब ये संगीत इंस्ट्रूमेंट तैयार हो जाता है जो बिलकुल भारतीय म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट शहनाई की तरह दिखाई देता है. इस ऑस्ट्रेलियन म्यूजिशियन को इसके साथ मधुर संगीत बजाते हुए वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मुंबई लोकल में लता मंगेशकर के गाने पर झूम रहे यात्री
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















