Trending: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन ने साड़ी में ली मिरर सेल्फी, यूजर्स को पसंद आया एथनिक अवतार
Amanda Wellington: सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन ने एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही है. यूजर्स को उनका भारतीय अवतार काफी पसंद आ रहा है.

Amanda Wellington in a saree: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम वर्तमान में भारत के दौरे पर है. इस दौरान वह पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसमें उसने यह सीरीज 3-1 से जीत ली है और इसका अंतिम मैच खेला जाना अभी बाकी है. फिलहाल एक ओर जहां भारत में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम छा गई है. वहीं कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनपर भारतीय रंग चढ़ते देखा जा रहा है.
दरअसल हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन की बात कर रहे हैं. जिन्हें भारतीय महिला के अवतार में देख उनके फैन्स दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें वह साड़ी पहने देखी जी रही है. इस तस्वीर को ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
Wello in a saree 💃 if I’m wearing it wrong please tell me 🤣 what do we think? pic.twitter.com/ARL9K6TEFt
— Amanda Wellington (@amandajadew) December 19, 2022
तस्वीर में अमांडा वेलिंगटन गुलाबी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को उन्होंने 19 दिसंबर को शेयर किया था. इससे पहले उन्होंने 18 दिसंबर को एक ट्वीट में बताया था कि उन्होंने एक साड़ी खरीदी है और वह यह पता लगा रही हैं कि इसे कैसे पहनना है. फिलहाल इसके अगले ही दिन उन्होंने अपनी एक मिरर सेल्फी पोस्ट की जिसमें उनका भारतीय अवतार देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
Over the moon with how this turned out! So beautiful 🥰 what do you think? #Henna #india pic.twitter.com/4QyS1t49FV
— Amanda Wellington (@amandajadew) December 16, 2022
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने फैंस से राय भी मांगी है कि अगर उन्होंने इसे गलत पहना है तो बताएं कि वह क्या सोचते हैं. फिलहाल उनका यह अवतार अमांडा वेलिंगटन के भारतीय फैन्स को काफी पसंद आया है, जो लगातार उनकी तस्वीर को लाइक करते देखे जा रहे हैं. बता दें कि अमांडा वेलिंगटन पर भारतीय कल्चर का खुमार तेजी से चढ़ रहा है. इससे पहले उन्हें अपने हाथों में मेहंदी लगाते देखा गया था.
यह भी पढ़ें-
Viral Video: लगातार तीन बार फुटबॉल से मार खाते नजर आया खिलाड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















