Video: मछली का सटीक निशाना लगाने की ये कला देखी है आपने? इस वीडियो में देखिए
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें आर्चर फिश को पानी के अंदर से अपने शिकार पर निशाना लगाते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई दंग नजर आ रहा है.

Fish Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देखने के बाद यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. वीडियो में शिकार करने के लिए मछलियों को निशाना साधते देखा जा सकता है.
आमतौर पर पानी के अंदर रहने वाले जीवों की दुनिया काफी अलग होती है. जहां कुछ बड़ी मछलियां खुद से छोटी मछलियों को खाती हैं. वहीं कुछ दूसरी प्रजाति की मछलियां और जीव शैवाल से लेकर पानी में मिलने वाले छोटे जीवों को अपना शिकार बनाते हैं. हाल ही में एक आर्चर फिश का वीडियो सामने आया है. जिसे पानी से बाहर रहने वाले जीवों को खाने के लिए उन पर निशाना साधते देखा जाता है.
Archerfish Shooting water to catch the insect pic.twitter.com/0uHG15lGOh
— Scary Underwater (@WaterlsScary) February 18, 2023
निशाना लगा रही आर्चर फिश
एक आर्चर फिश पानी के बाहर दिख रहे अपने शिकार को पकड़ने के लिए अपने मुंह में पानी भरकर उसे काफी तेजी से बाहर फेंकती है. जिसकी चोट लगने पर शिकार पानी में गिर जाता है और वह उन्हें खा लेती है. वायरल हो रही वीडियो में हमें एक शख्स अपने हाथ में एक कीड़ा पकड़े दिख रहा है. जिस पर पानी के अंदर मौजूद कई आर्चर फिश एक साथ सटीक निशाना लगाते नजर आ रही हैं.
वीडियो देख यूजर्स दंग
शख्स जैसे ही कीड़े को अपने हाथ से छोड़ता है, वह सभी उस पर टूट पड़ती हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वहीं हर कोई कमेंट करते हुए आर्चर फिश के सटीक निशाने को देख उन्हें आज का अर्जुन बता रहे हैं. वीडियो को ट्विटर पर @WaterlsScary नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 12 लाख से ज्यादा व्यूज और 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: टाइगर खूब दौड़ा, मगर हिरण के सामने बेबस रही रफ्तार! हाथ नहीं लगा शिकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















