Anupam Kher ने ऑटो रिक्शा में सवारी कर नन्हें बच्चों से की मुलाकात, लोग बोले- सच्चे हीरो
Bollywood Actor Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में अनुपम खेर ऑटो में सवारी करते दिख रहे हैं.

Anupam Kher Viral Video: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन उनके वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल होते हैं. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख 37 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है.
बता दें कि अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई अनुपम खेर की दरियादिली को लेकर बात कर रहा है. चलिए अब वीडियो के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.
View this post on Instagram
अनुपम खेर ने की ऑटो में सवारी
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर मुंबई की सड़कों पर ऑटो की सवारी करते हुए जा रहे हैं. इस दौरान वह ऑटो रिक्शा चालक से भी बात करते दिखाई देते हैं. इतनी ही देर में उनके कुछ दोस्त भी उनको मिलने आ जाते हैं, जो उनसे रोजाना सुबह मुलाकात करते हैं. कुछ बच्चे भी अनुपम खेर से मिलने आते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर बच्चों से मिलकर उन्हें मिठाई भी खिलाते हैं और उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. अनुपम खेर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ऑटोरिक्शा की सवारी, मेरे मॉर्निग वॉक के फ्रेंड्स, ड्राइवर दूबे जी और मुंबई की सड़कें. पिताजी कहते थे कि दुनिया में सबसे आसान काम है किसी को खुश करना. इस देखें और एन्जॉय करें, जैसे मैंने किया. हैप्पीनेस, जॉय, मन की शांती.'
अनुपम खेर का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आप बॉलीवुड के सबसे बढ़िया हीरा हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'सर आप बहुत दयालु और विनम्र हैं.'
ये भी पढ़ें- Watch: पानी में झूले का मज़ा लेते कछुओं का वीडियो वायरल, आप भी देखिए इनकी क्यूट हरकतें
ये भी पढ़ें- Watch: मालिक का डॉगी के लिए ऐसा प्यार देखकर लोग हो रहे दीवाने, वीडियो हो गया है वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























