Video: गुस्सैल सांड ने ऑटो पर निकाला अपना गुस्सा, एक ही झटके में उठाकर पटका
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गुस्सैल सांड छाया हुआ है. वायरल हो रहे एक वीडियो में सांड को एक ऑटो पर हमला कर उसे उठाकर पटकते हुए देखा जा सकता है.

Shocking Video: भारत के ज्यादातर शहरों में जानवरों (Animal) खुले में घूमते दिखते हैं, जो अक्सर सड़क पर आने जाने वालों के लिए काफी घातक साबित होते हैं. बीते समय में सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो को वायरल (Viral Video) होते देखा गया, जिनमें सड़कों पर आवारा घूमने वाले जानवर इंसानों पर जानलेवा हमले तक कर देते हैं.
इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये देख सोशल मीडिया यूजर्स के माथे पर पसीने आने लगे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वीडियो में एक गुस्सैल सांड को अपनी ताकत की नुमाइश करते देखा जा सकता है. आमतौर पर हम अपने आस-पास के इलाकों में सांडों को आवारा घूमते देखते हैं. अगर वह गुस्से में आ जाएं तो एक ही झटके में लोगों का काम तमाम कर सकते हैं.
View this post on Instagram
गुस्सैल सांड ने ऑटो को पटका
फिलहाल वायरल हो रही क्लिप में एक आग बबूला सांड दिखाई दे रहा है जो की सड़क पर सामने से आ रहे ऑटो को अपने सिर से वार कर एक ही झटके में हवा में उठा देता है. जिसे देख किसी का भी दिल दहल जाएगा. वीडियो में ऑटो को सांड की जोरदार टक्कर के बाद हवा में उठते देखा जा रहा है.
वीडियो हुआ वायरल
इसके बाद भीमकाय शरीर वाले सांड (Bull) इधर-उधर चक्कर लगाने के बाद पीछे हटते दिख रहा है. फिलहाल वीडियो देख हर किसी के पसीने छूट गए हैं. वहीं कई यूजर्स अब सड़क पर चलने के दौरान और भी अधिक सावधान रहने की बातें करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन एक लाख व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: झरने के पास हिरण से खेलती दिखी एक बच्ची, यूजर्स बोले- Fairy Tale
Funny Video: खंबे से अपनी पीठ खुजलाते भालू को देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, वीडियो देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















