चलती ट्रेन को बना दिया सिनेमा हॉल, देखते देखते तय कर लिया सफर, VIDEO देख लोग बोले- 'शानदार'
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स चलती हुई ट्रेन में सफेद चादर टांग कर प्रोजेक्टर की मदद से फिल्म चलाने लगता है. लोगों को यह वीडियो पसंद आ रहा है.

Train Viral Video: आधुनिकता के इस दौर में लोग जरूरत के हिसाब से चीजें ढूंढ़ ही लेते हैं. रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. लंबी रूट की ट्रेनों में मनोरंजन का साधन कम होता है. खराब नेटवर्क की वजह से लोगों को मनोरंजन भी कम मिल पाता है. ऐसे में लोगों को सफर मुश्किल लगने लगता है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक पैसेंजर ने अपने मनोरंजन के लिए शानदार देसी जुगाड़ किया है. इस जुगाड़ की वजह से वह ट्रेन को सिनेमा घर में तब्दील कर पाया. वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स चलती हुई ट्रेन में सफेद चादर टांग कर प्रोजेक्टर की मदद से फिल्म चलाने लगता है और सभी उसे देखने लगते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _anju_.singh_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग शख्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये मजेदार वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'शानदार जुगाड़', एक और यूजर ने लिखा, 'ट्रेन का सफर शानदार रहा होगा.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'अब से हम भी ऐसा ही करेंगे.'
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















