श्रीधर वेम्बु
श्रीधर वेम्बु भारत के जाने-माने टेक एंटरप्रेन्योर और जोहो कॉर्पोरेशन के फाउंडर हैं. उन्होंने आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की. आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए वे अमेरिका चले गए. अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की. करियर की शुरुआत उन्होंने अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम में बतौर सिस्टम डिजाइन इंजीनियर के तौर पर की थी. हालांकि, नौकरी में मन न लगने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने खुद की कंपनी शुरू करने का फैसला किया. 90 के दशक में उन्होंने अपने कुछ दोस्तों और परिवार के साथ AdventNet की नींव रखी. जो आगे चलकर जोहो कॉर्प बनी. आज जोहो दुनिया भर में लाखों ग्राहकों को सेवाएं देने वाली बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है. श्रीधर वेम्बु की नेटवर्थ करीब 5.8 अरब डॉलर है. हालांकि, इसके बावजूद वे बेहद सादा और गांव से जुड़ा जीवन जीते हैं. जिससे उनकी चर्चा बनी रहती है. इतने अमीर शख्सियत होने के बावजूद भी वे गांव में साइकिल चलाते हुए दिखते हैं.























