एक्सप्लोरर
हनीमून पर एक दूसर में खोए नजर आ रहे हैं चारू आसोपा और राजीव सेन, लिप लॉक करते बेहद रोमांटिक तस्वीरें आईं सामने
1/14

दोनों ने बेहद खास प्री वेडिंग फोटोशूट भी कराया था जिसकी तस्वीरे काफी वायरल हुई थीं.
2/14

शादी राजस्थानी और बंगाली रीति-रिवाजों से हुई है. इसके साथ ही इस कपल ने व्हाइट वेडिंग भी की है.
3/14

इनकी शादी की काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे.
4/14

बता दें कि ये ग्रैंड वेडिंग भी काफी सुर्खियों में रही.
5/14

इन दोनों के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो शादी के बाद दोनों ने अपने अकाउंट को एक दूसरे के साथ बिताए हसीन पलो से सजाया हुआ है.
6/14

ऐसे में इन्होंने लिप लॉक करते तस्वीर भी अपने फैंस से छुपाई नहीं हैं.
7/14

तस्वीरों और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए चारू और राजीव दोनों ही अपने फैंस को अपने हमीमून के अप्डेट्स दे रहे हैं.
8/14

कमेंट बॉक्स में देखें तो फैंस इस कपल की कैमिस्ट्री, बॉन्डिंग से लेकर लोकेशन सभी चीजों की खूब तारीफें कर रहे हैं.
9/14

सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
10/14

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दोनों ही इस दौरान एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं.
11/14

तस्वीरों में चारू और राजीव एक दूसरे में पूरी तरह से खोए दिखाई दे रहे हैं.
12/14

सोशल मीडिया पर दोनों ने ही अपने हनीमून की काफी सारी रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
13/14

शादी के बाद ये स्टार कपल इन दिनों हनीमून इंजॉय कर रहा है.
14/14

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस चारू आसोपा के साथ हाल ही में शादी कर ली है.
Published at : 05 Jul 2019 11:56 AM (IST)
View More
Source: IOCL






















