एक्सप्लोरर
8 साल की रिलेशनशिप के बाद शादी रचाएंगी 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस
1/7

हालांकि, पूजा ने मुंबई आकर भी अपने दोस्तों को पार्टी देने का प्लान बना रखा है. बता दें कि पूजा और कपिल की मुलाकात 8 साल पहले पुणे में हुई थी. कपिल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और हाल फिलहाल टोरंटो में काम कर रहे हैं. पूजा हाल ही में कलर्स के मशहूर सीरियल दिल से दिल तक में नजर आई थीं जिसमें मुख्य भूमिका में सिद्धार्त शुक्ला, रश्मी देसाई और जैसमिन भसिन नजर आएं.
2/7

पूजा ने बताया है कि उनकी शादी बहुत निजी होगी, लेकिन उन्हें बहुत ख़ुशी होगी अगर सीरियल 'दिया और बाती हम' के दोस्त भी शादी में शुमार हो पाएं तो. क्योंकि उनका होमटाउन यानी की जमशेदपुर मुंबई से काफी दूर हैं इसलिए वो यह समझती हैं की उनके दोस्त शूटिंग में व्यस्त होंगे और उनके लिए शादी में आना कितना मुश्किल होगा.
Published at : 23 Aug 2017 09:54 AM (IST)
View More
Source: IOCL























