एक्सप्लोरर
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर राजीव खंडेलवाल के चैट शो में किया ये खुलासा
1/9

विवेक ने हाल ही में दिव्यांका के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को पोस्ट किया था. दोनों की यह तस्वीर उनके दोस्त के बेबी शॉवर का ओकेजन की थी. तो अब दिव्यांका और विवेक के लिए भी यह सवाल उठता है कि ये जोड़ी अब अपनी फैमिली पूरी करने की प्लानिंग कब कर रही है?
2/9

विवेक, दिव्यांका की जिंदगी में ऐसे आते कि हमेशा के लिए दिव्यांका के हो कर रह जाते हैं. इस जोड़ी ने साल 2016 में एक दूसरे से शादी कर ली.
3/9

जब से इस एपिसोड का प्रोमो लॉन्च हुआ है दर्शक अपने पसंदीदा जोड़ी को छोटे पर्दे के चैट शो में देखने के लिए उतावले हो रहे हैं. इस एपिसोड में दिव्यांका अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और साथ ही हर अच्छे बुरे वक्त के बारे में बातें शेयर कीं हैं.
4/9

प्रोमो में दिखाया गया है कि जब राजीव, दिव्यांका से उनके बुरे वक्त के बारे में पूछते हैं, उस दौरान जवाब देते हुए दिव्यांका की आंखों से आंसू छलक आते हैं. जाहिर है दिव्यांका की जिंदगी का सबसे बुरा वक्त उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा से उनका अलगाव था.
5/9

बता दें साल 2015 में दिव्यांका और शरद का ब्रेकअप हो जाता है. दिव्यांका अपनी जिंदगी में शरद से दूर होने के बाद काफी दुखी रहने लगी थीं. मगर कुछ महीने बाद उन्हें विवेक दहिया का साथ मिलता है.
6/9

टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी अपने एक्टर पति के साथ राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज्बात - संगीन से नमकीन तक' में नजर आने वाली हैं.
7/9

बहरहाल, इस शो में जब दिव्यांका को उनके पति विवेक का साथ मिलता है तब प्रोमो में चंद रोमांटिक झलकें भी देखने को मिलती हैं.
8/9

इस शो में राजीव और इस जोड़ी के बीच हुईं बाते गहराईयों में उतरती चली गई. विवेक और दिव्यांका अपने खुशनुमा रिश्ते के परतों को खोलते नजर आए. जाहिर है चैट शो जज्बात का यह एपिसोड दर्शकों को काफी लुभाने वाला है.
9/9

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब राजीव ने इस बारे में इस जोड़ी से पूछताछ की तब दिव्यांका ने जवाब दिया, "विवेक और मैं अभी माता-पिता बनने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है."
Published at : 05 May 2018 08:21 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















