एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12 Day 19: सुरभि और रोमिल बने घर के नए कप्तान, खान बहनों ने नेहा पर लगाया पक्षपात का आरोप
1/7

बिग बॉस के तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को कप्तानी टास्क के साथ-साथ चंद कंटेस्टेंट्स को काल कोठरी की सजा मिली. जहां पिछले एपिसोड की तरह इस एपिसोड में ही घरवालों ने जमकर झगड़ा किया. सुरभि राणा ने अपने तेवर का लेबल हाई ही रखा. साथ ही जसलीन से रूठे अनूप ने अपनी महबूबा को आखिर 'लव यू' कह ही दिया.
2/7

श्रीसंत और करणवीर इस सजा की वजह से चिंतित नजर आए क्योंकि यदि घर वालों की तरफ से दिए गए वोटों की गिनती की जाए, तो जो लोग इस बार कालकोठरी की सजा काट रहे हैं वह सही नहीं है. इसे लेकर घर के नए कप्तान बने रोमिल के साथ श्रीसंत की झड़प होती है. श्रीसंत जेल को खेलने के लिए कहते हैं ताकि वह रोमिल को सबक सिखा सकें. साथ ही करणवीर की सुरभि के साथ लड़ाई होती दिखाई देती है. सुरभि ने श्रीसंत पर इस बात का इल्जाम लगाया कि उन्होंने सुरभि के ऊपर थूका है. वह श्रीसंत को धमकी देती हैं कि घर के बाहर वह श्रीसंत को उनकी औकात दिखाएंगी.
Published at : 06 Oct 2018 11:11 AM (IST)
Tags :
Bigg Boss 12View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा
Source: IOCL























