एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: विकास गुप्ता को तंग करने की वजह से एक्स कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आईं शिल्पा
1/10

काम्या ने शिल्पा पर निशाना साधते हुए लिखा, ''"अगर घर बैठने से कोई ऐसा हो जाता है तो ऊपर वाला कभी किसी को घर न बिठाए."
2/10

बिग बॉस सीजन 9 के कंटेस्टेंट रहे प्रिंस नारूला और युविका चौधरी ने भी विकास गुप्ता का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है.
3/10

प्रिंस ने विकास को कहा है, ''घर में रुक और मज़बूत बन, हार मत मान.''
4/10

'बिग बॉस 3' के विजेता विंदु दारा सिंह ने विकास पर शिल्पा की निजी टिप्पणियों पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हिना की बात को सुना जाना चाहिए था और जेल भेजने वालों को 12 में से चुना जाना चाहिए था. सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला जेल में हैं, जबकि शिल्पा निजी हमले करते हुए सारी हदें पार कर रही हैं."
5/10

शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को तंग करते हुए सारी हदें पार कर दीं. शिल्पा ने विकास गुप्ता को इतना तंग किया कि वह सो भी नहीं पा रहे थे. विकास गुप्ता ने शिल्पा की शिकायत बिग बॉस से भी की.
6/10

'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट और मशहूर टीवी कलाकार काम्या पंजाबी ने शिल्पा की हरकतों पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है. बता दें कि काम्या पंजाबी विकास गुप्ता की अच्छी दोस्त भी हैं.
7/10

जबकि युविका ने लिखा है, "विकास तुम विजेता हो, तुम्हें घर में ही रुकना है.''
8/10

विकास, आर्षि खान और महजबी को उनके खराब परफॉर्मेंस के लिए जेल भेजा गया.
9/10

मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में लग्जरी टास्क में विकास और शिल्पा के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली. इस टास्क में विकास गुप्ता विजयी रहे. अपनी हार का बदला लेने के लिए शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता को तंग करना शुरू कर दिया. शिल्पा की हरकतों से विकास गुप्ता इतने तंग हो गए कि उन्होंने दो बार घर से भागने की कोशिश की. अपनी हरकतों की वजह से शिल्पा शिंदे अब एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स और टीवी सेलिब्रिटीज के निशाने पर आ गई हैं.
10/10

शिल्पा की हरकतों से विकास गुप्ता इतने तंग हो गए कि उन्होंने काल कोठरी से भागने की कोशिश की. बिग बॉस ने विकास की इस हरकत पर ऐतराज भी जताया, लेकिन विकास ने साफ कह दिया कि वह अब बिग बॉस के घर में नहीं रह सकते हैं. इसके साथ ही विकास गुप्ता ने 2 करोड़ रुपये पेनल्टी भरने की पेशकेश भी की.
Published at : 03 Nov 2017 11:14 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















