अब गूगल क्रोम पहले से ज्यादा सुरक्षित, लॉगिन क्रेडेंशियल और क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं हो पाएगी चोरी
गूगल ने अपने ब्राउजर क्रोम के लिए नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर जारी किया है. अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये फीचर लॉग इन करते समय पासवर्ड से छेड़छाड़ करने पर यूजर को अलर्ट करेगा.

अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज गूगल क्रॉम का नया पासवर्ड प्रोटेक्शन ट्वीट किया. पिचाई ने दावा कि वेबसाइट में लॉग इन के दौरान अगर आपके गूगल क्रॉम ब्राउजर के पासवर्ड के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो ब्राउजर इसके लिए आपको अलर्ट करेगा. इसका सीधा मतलब ये है कि अगर आप क्रोम के यूजर हैं तो आपके लिए अब ये पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा.
सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा कि वेबसाइट में लॉग इन करते समय यूजरनेम और पासवर्ड में छेड़छाड़ होने पर गूगल क्रॉम का ब्राउजर यूजर्स को आगाह करेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर यूजर किसी खतरनाक वेबसाइट पर जाते हैं, तो ब्राउज़र रीयल-टाइम अलर्ट भी देगा.
To help keep you safe online, @googlechrome will now warn if your username & password have been compromised when you type them into a website. We’re also enhancing phishing protections to be real-time on desktop to alert you when visiting malicious sites. https://t.co/XuStf4sKQP
— Sundar Pichai (@sundarpichai) 10 दिसंबर 2019
पिचाई ने कहा, "हम खतरनाक वेबसाइटों पर जाने पर आपको सचेत करने के लिए डेस्कटॉप पर वास्तविक समय के लिए फ़िशिंग सुरक्षा भी बढ़ा रहे हैं." उन्होंने आगे लिखा कि फ़िशिंग एक प्रकार का सोशल इंजीनियरिंग अटैक है, जिसका उपयोग अक्सर यूजर्स के डेटा चोरी करने के लिए किया जाता है, जिसमें लॉगिन क्रेडेंशियल और क्रेडिट कार्ड नंबर शामिल हैं.
'क्रोम में बेहतर पासवर्ड सुरक्षा' के लिए गूगल ने इस नए एडिशन को बढ़ाया है. गूगल ने इस तकनीक को पहली बार पासवर्ड चेकअप एक्सटेंशन के रूप में पेश किया था. अक्टूबर में यह गूगल अकाउंट में पासवर्ड चेकअप का एक हिस्सा बनाया गया, जहां आप कभी भी अपने सेव किए गए पासवर्ड को स्कैन कर सकते हैं. और अब यह क्रोम में वेब ब्राउज़ करने के दौरान अलर्ट करने के लिए इसे डेवलप किया गया है.
ये भी पढ़ें
Airtel ने लॉन्च किए दो नए प्लान, देशभर में अब कहीं भी कर सकेंगे फ्री कॉल Xiaomi Redmi K30 दिसंबर में होगा लॉन्च, 5G के साथ ये फीचर्स होंगे खासSource: IOCL






















