इस फोल्डेबल फोन पर मिला रहा 20,000 से ज्यादा का डिस्काउंट, इतनी रह गई है कीमत
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 फोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. जी हां, इस एक लाख रुपये के फोन पर आपको कई हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफर क्या है वो जानिए.

कोरियन कंपनी सैमसंग के फोल्डेबल फोन चर्चा का विषय बने रहते हैं. सैमसंग के फोल्डेबल फोन को बड़े-बड़े बिजनेसमैन चलाते हैं. ये फोन कैरी करने में इतने कंफर्टेबल है कि हर कोई इस फोन को खरीदना चाहता है. आप या हम ये जरूर चाहते हैं कि एक बार ये फोन हम यूज करके देखें. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.
दरअसल, सैमसंग के फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फ्लिप 3 पर इस वक्त जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके तहत आप इस फोन को सस्ते में अपना बना सकते हैं. सैमसंग ने जून 2021 में इस मोबाइल फोन को लांच किया था. बता दें, सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को बिल गेट्स भी पहले यूज करते थे जो अब कंपनी का सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 फोन चलाते हैं.
इतने हजार की कर सकते हैं बचत
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 5G के 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 27% के डिस्काउंट के बाद 69,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. वैसे बाजार में स्मार्टफोन की कीमत 95,999 रुपये है. इसके अतिरिक्त इसमें आपको 5% का कैशबैक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर दिया जा रहा है. मोबाइल फोन पर आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलता है. अगर आपको सभी ऑफर का लाभ मिलता है तो आप सस्ते में इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं.
मोबाइल के स्पेक्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलती है. ये मोबाइल फोन डुएल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है. मोबाइल फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को आप ई- कॉमर्स वेबसाइट से 11,667 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
जल्द लॉन्च होगी S23 सीरीज
कोरियन कंपनी सैमसंग महज 2 दिन बाद 1 फरवरी को सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज से पर्दा उठाएगी. ये एक प्रीमियम मोबाइल फोन सीरीज रहेगी जिसमें लोगों को जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे. कंपनी 3 मोबाइल फोन इस सीरीज के तहत लांच करेगी जिनकी कीमत एक लाख से ऊपर तक हो सकती है. सैमसंग S23 सीरीज पहली ऐसी स्मार्टफोन सीरीज है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया जा रहा है.
यह भी पढें: iPhone 14 पर यहां मिल रही तगड़ी डील, 3 ऑफर्स का एकसाथ मिलेगा लाभ, बच जाएंगे कई हजार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















