Oppo का यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध, ग्राहकों में मिलेंगे ये फायदे
Oppo A31 का नया वेरिएंट अब Flipkart और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसे चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर से भी ख़रीदा जा सकता है.

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन A31 का नया वेरिएंट भारत में अभी हाल ही में लॉन्च किया था, नया वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है. जबकि इससे पहले कंपनी इस फोन को इस साल फरवरी में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च कर चुकी है. यह फोन Flipkart और Amazon के जरिए ख़रीदा जा सकता है, साथ ही चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.
डिस्प्ले और फीचर्स
नए Oppo A31 में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया है जिसका रिज्योलूशन 720x1600 पिक्सल है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है जिस पर कंपनी का कलरओएस 6.1 मौजूद है.
कैमरा
यह फोन ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ है. फोटोग्राफी के लिए Oppo A31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है. पावर के लिए इसमें 4230mAh बैटरी दी गई है जबकि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं.
कीमत
कीमत की बात करें तो नए Oppo A31 की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है. ऑफर के रूप में इस फोन के साथ रिलायंस जियो की तरफ 7,050 रुपये का फायदा मिलेगा. इसके अलावा फेडरल बैंक पर EMI पर 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड धारकों को 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा.
POCO X2 से होगा मुकाबला
नए Oppo A31 का सीधा मुकाबला Poco X2 से होगा. इस फोन की कीमत कीमत 16,999 रुपये है, इसमें कमाल के फीचर्स मिलते हैं. इस कीमत में इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है.पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है.
यह भी पढ़ें
Liquid Cooling सिस्टम के साथ Honor 9X Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























