OnePlus Open Apex Edition: 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आया OnePlus Open का नया एडिशन, कमाल के हैं फीचर्स
Tech News: वनप्लस ओपन ऐपेक्स एडिशन में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. अब इस एडिशन में कंपनी ने 1TB की स्टोरेज प्रदान कराई है. आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन में क्या मिला है नया.

OnePlus Open Apex Edition: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने कुछ समय पहले बाजार में अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन (OnePlus Foldable Smartphone) यानी मुड़ने वाला फोन लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नया एडिशन बाजार में उतार दिया है. वनप्लस ओपन ऐपेक्स एडिशन में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. अब इस एडिशन में कंपनी ने 1TB की स्टोरेज प्रदान कराई है. आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन में क्या मिला है नया.
OnePlus Open Apex Edition में क्या हुए बदलाव
Sporting our signature OnePlus red, the Crimson Shadow #OnePlusOpen Apex Edition is our most luxurious phone yet with an unprecedented 1TB+16GB memory, independent security chipset, VIP Mode and AI features.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) August 7, 2024
Know more: https://t.co/QKe7XVjmDf pic.twitter.com/skDYWEk0E1
वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन को कंपनी ने नए रेड कलर के साथ रियर पर लेदर फिनिश के साथ बाजार में पेश किया है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इस नए फोन में 7.82 इंच की AMOLED इनर डिस्प्ले दी गई है. वहीं इसमें 6.31 इंच की सुपर फ्लुइड AMOLED कवर स्क्रीन प्रदान कराई गई है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है.
बढ़ गई रैम और स्टोरेज
वनप्लस ओपन के नए एडिशन में कंपनी ने 16 GB के LPDDR5X RAM के साथ 1 TB की UFS 4.0 स्टोरेज उपलब्ध कराई है. अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें Hasselblad वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप प्रदान कराया है. इस फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 64 मेगापिक्सल का ओमनीविशन कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और एक 32 मेगापिक्सल का सेकंडरी फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है. इस नए वनप्लस स्मार्टफोन में 4805 mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 67 वॉट के SuperVOOC फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
कितनी है कीमत
वनप्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 1,49,999 रुपये रखी है. वहीं इस स्मार्टफोन को Crimson Red रंग में उतारा गया है जो लोगों को काफी आकर्षक लग सकता है. वहीं बता दें कि इस स्मार्टफोन के 16 GB के RAM और 512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कि कीमत 1,39,999 रुपये है जो पहले से भी मार्केट में मौजूद है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
