OnePlus 13T कब होगा भारत में लॉन्च, धमाकेदार फीचर्स वाले इस फोन की किससे टक्कर, जानिए सबकुछ
OnePlus 13T: फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन मिलेगी. वहीं नीचे की ओर स्पीकर ग्रील, USB-C पोर्ट और सिम कार्ड ट्रै के लिए जगह दी गई है. रियर साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
OnePlus 13T Launch Date: OnePlus आज लोगों की पसंदीदा ब्रांड बन गया है. जिन लोगों को OnePlus का फोन पसंद है उनके लिए एक अच्छी खबर है. जल्द कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने OnePlus 13T की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. आइए जानते हैं कब यह फोन लॉन्च होगा और क्या होगी इसकी कीमत? साथ ही यह भी जानते हैं कि किस स्मार्टफोन से इसकी टक्कर होगी.
बता दें कि OnePlus 13T पहले ही चीन में लॉन्च हो चुकी है. यह इस सीरीज का तीसरा फोन है. इससे पहले OnePlus 13 और OnePlus 13R जैसे फोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय बन चुके हैं. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि चीन के बाहर कंपनी OnePlus 13T को 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी.
क्या हैं खास फीचर
जब से OnePlus 13T के लॉन्च की खबरें आई हैं तभी से यूजर्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इसमें क्या खास फीचर होंगे. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट साइज में आएगा.
कब लॉन्च होगी स्मार्टफोन?
OnePlus 13T को कंपनी 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसका टीजर पोस्टर भी जारी किया है, जिससे इसके कॉम्पैक्ट साइज का अंदाजा लगाया जा सकता है. संभव है कि आप इस हैंडसेट को एक हाथ से इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम के साथ आएगा. फोन में वॉल्यूम और पावर बटन राइट साइड में होगी.
फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन मिलेगी. वहीं नीचे की ओर स्पीकर ग्रील, USB-C पोर्ट और सिम कार्ड ट्रै के लिए जगह दी गई है. रियर साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
OnePlus 13T में प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है. वहीं सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का होगा. इसके अलावा फोन का स्क्रीन 6.32-inch का होगा. इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसकी कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 55,000 तक होगी.
किस फोन से होगी टक्कर
Vivo iQOO 13 इसी कीमत में एक शानदार फोन का ऑप्शन है जिससे OnePlus 13T की सीधी टक्कर होगी. इसमें 6.82 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जो (3168 × 1440 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है. कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी और एनएफसी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Realme GT 7 Pro
दूसरा ऑप्शन जो लोगों के पास इसी प्राइस रेंज में है वो है Realme का Realme GT 7 Pro. इसमें 6.78 इंच की 1.5K 8T LTPO इको² OLED प्लस माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले है. Realme GT 7 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है.
टॉप हेडलाइंस
