Airtel Recharge Plans: ओटीटी के साथ मिल रही है साल भर की वैलिडिटी, जानें एयरटेल के इन खास प्लांस के बारे में
एयरटेल अपने कुछ प्लांस में सालभर की वैलिडिटी दे रहा है. साथ ही, इन प्लान्स को अपने फोन में रिचार्ज कराने के बाद आप ओटीटी का लुत्फ भी उठा सकते हैं. आइए इन प्लांस के बारे में जानते हैं.

Airtel Recharge Plans: अगर आप एयरटेल यूजर हैं, तो ये खबर आपके काम आ सकती है. आज इस खबर में हम आपको एयरटेल के कुछ खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं. एयरटेल के इन रिचार्ज प्लान्स में आपको 356 दिन अर्थात पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिल रही है.
ज्यादातर रिचार्ज 28 दिन, 56 दिन या 84 दिन के होते हैं. प्लान खत्म होने के बाद यूजर को बार बार रिचार्ज कराना पड़ता है. बार-बार रिचार्ज करने से कई बार ग्राहक परेशान हो जाते हैं और वो बार-बार के रिचार्ज की झंझट से आजादी पाना चाहते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं एयरटेल के उन शानदार रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. खासियत यह भी है कि इन प्लान्स को अपने फोन में रिचार्ज कराने के बाद आप ओटीटी का लुत्फ भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
एयरटेल का 2999 रुपये का प्लान
एयरटेल के 2999 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान को मोबाइल में रिचार्ज कराने के बाद आप फ्री हेलोट्यून के साथ विंक म्यूजिक का लुत्फ भी उठा सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेट उपयोग के लिए आपको रोजाना 2GB डाटा मिलता है एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में मैसेजिंग के लिए रोजाना 100 SMS की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
एयरटेल का 3359 रुपये का प्लान
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है. इस प्लान में इंटरनेट उपयोग के लिए रोजाना 2.5GB डाटा मिलता है. इसके अलावा प्लान में मैसेजिंग के लिए रोजाना 100 SMS की सुविधा भी दी गई है. इस रिचार्ज प्लान में आपको कई दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं. इसमें विंक म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा, इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 1 साल का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
टॉप हेडलाइंस

