POCO X7 सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म, 6000 mAh बैटरी के साथ मिलेंगे इतने सारे फीचर्स
POCO X7 सीरीज को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि इसकी लॉन्चिंग 9 जनवरी को होगी. इस सीरीज की अनुमानित कीमत सामने आ चुकी है.

नए साल की शुरुआत के साथ ही टेक कंपनियों की तरफ से नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग शुरू हो जाएगी. अब POCO ने भारत में POCO X7 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. शाओमी के सब-ब्रांड POCO ने बताया कि POCO X7 सीरीज 9 जनवरी को लॉन्च होगी, जो 2024 में लॉन्च हुई POCO X6 की सक्सेसर है. कई लीक्स में नई सीरीज के कलर ऑप्शन और डिजाइन आदि की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है.
लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने क्या बताया है?
POCO X7 सीरीज 9 जनवरी को शाम 5.30 बजे लॉन्च की जाएगी. कंपनी इस सीरीज के लिए 'एक्सीड लिमिट्स' टैगलाइन यूज कर रही है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सीरीज में पहले से अधिक दमदार परफॉर्मेंस और कई नए फीचर्स मिल सकते हैं. मौजूदा X6 और X6 Pro 5G के सक्सेसर के तौर पर नई सीरीज में X7 और X7 Pro मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं. यह पुष्टि हो चुकी है कि इस सीरीज में POCO X7 Neo 5G को लॉन्च नहीं किया जाएगा.
POCO is all set to Xceed the limits! 🚀 Mark your calendars for the launch of the POCO X7 Series on 9th January at 5:30 PM. Get ready to experience innovation like never before!
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) December 30, 2024
#POCOX7 #XceedLimits #POCOIndia pic.twitter.com/nNQOmPRd7l
क्या हो सकते हैं अनुमानित फीचर्स?
ऐसे कयास हैं कि POCO X7 रेडमी Note 14 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, वहीं X7 Pro 2 जनवरी को चीन में लॉन्च होने जा रहे रेडमी Turbo 4 का रीब्रांडेड वर्जन होगा. इन दोनों फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं. X7 Pro में 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन दिए जाने की भी उम्मीद है.
Poco X7 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-Ultra चिपसेट मिल सकता है, वहीं Pro मॉडल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400-Ultra चिपसेट मिलने की उम्मीद है. दोनों ही फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. पानी और धूल से बचाव के लिए दोनों फोन IP68 रेटिंग के साथ आएंगे. X7 में 5,110mAh की बैटरी होगी, वहीं Pro मॉडल 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा.
क्या रह सकते हैं दाम?
2024 में POCO X6 और X6 Pro 5G को क्रमश: 21,999 और 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ऐसे में नई सीरीज की कीमत थोड़ी अधिक रह सकती है. माना जा रहा है सीरीज की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























