एक्सप्लोरर
फर्जी एप की पहचान है आसान, डाउनलोड करने से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान
हम जब कोई एप डाउनलोड करते हैं तो यह खतरा बना रहता है कि कहीं हम कोई फर्जी एप तो नहीं डाउनलोड कर रहे हैं लेकिन कुछ बातों का ध्यान रख के इससे बचा जा सकता है.

प्रतीकात्मक फोटो
हमें जब भी कोई एप डाउनलोड करना होता है तो हम गूगल प्ले स्टोर पर जाते हैं. लेकिन समस्या यह है कि गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से फर्जी एप भी मौजूद हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हम ऐसा क्या करें कि हमारे फोन में कोई फर्जी एप डाउनलोड न हो. आज हम आपको इसे लेकर कुछ जरूरी बातें बताएंगे.
एप डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप को सर्च वक्त आपको सर्च लिस्ट में कई सारे ऐप मिलते हैं. इनमें फर्जी एफ भी होते हैं. इनकी पहचान करने के लिए आइकन के साथ स्पेलिंग पर ध्यान दें. स्पेलिंग या आइकन में कुछ गड़बड़ लगती है तो उसे डाउनलोड न करें.
- किसी भी मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसके एडिटर च्वाइस और टॉप डवलपर्स पर जरूर ध्यान दें. आप ऐप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सारी जानकारी हासिल करें. इससे फर्जी ऐप को डाउनलोड करने से बचेंगे.
- यह देखें कि एप को कितनी बार डाउनलोड किया गया है. जो असली एप होते हैं उन्हें दुनियाभर में करोड़ों बार डाउनलोड किया जाता है. जाहिर सी बात है कि फर्जी ऐप के इंस्टॉल काउंट भी कम होंगे.
- फर्जी ऐप की पहचान करने का एक तरीका यूजर रिव्यू को पढ़ना है. हालांकि कई रिव्यू फर्जी भी होते हैं. लेकिन कुछ रिव्यू ऐसे मिल ही जाते हैं जो एप के बारे में सही जानकारी देते हैं. जिस एप पर नेगेटिव कमेंट हो, तो उसे डाउनलोड न करें.
यह भी पढ़ें:
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, कई एफआईआर दर्ज किए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















