Facebook: अपना फेसबुक अकाउंट कैसे करें वेरिफाई, हर तरह की धोखा-धड़ी से हो जाएगा बचाव
आपको फ्रॉड के झमेले से खुदको दूर रखने के लिए अपना फेसबुक अकाउंट वेरिफिकेशन (Facebook Verify) करा लेना चाहिए. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Facebook Account Verification: आज के समय में कुछ लोग फर्जी फेसबुक आईडी (Fake Facebook Account) बना लेते है. फेक अकाउंट बनाने के लिए इन लोगो को बस फोटो और डिटेल की जरूरत होती है, अब फोटो और डिटेल तो आज के सोशल मीडिया में ज़माने में कोई भी हासिल कर सकता है. दिक्कत की बात यह है कि ऐसी खबरें सामने आई हैं कि लोग फेक अकाउंट बनाकर उस शख्स के दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसों की मांग करते हैं. ऐसे में, यह हरकतें आपके लिए घातक साबित हो सकती हैं. हो सकता है किसी और का किया गया अपराध आपके सिर आ जाए.
अगर आप इस झमेले में नहीं फंसना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आपको अपना फेसबुक अकाउंट वेरिफिकेशन (Facebook Verify) करा लेना चाहिए, जिससे कोई दूसरा आपकी फोटो और डिटेल से फ्रॉड की घटना को अंजाम ना दे सके. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपना फेसबुक अकाउंट कैसे वेरिफाई करा सकते हैं.
फेसबुक अकाउंट वेरिफिकेशन
- फेसबुक अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट लॉग-इन करें.
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली तीन लाइन पर टैप करें.
- ऐसा करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जिसमें Setting & Privacy ऑप्शन दिखाई देगा.
- Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Personal and Account Information पर क्लिक करें.
- इसके बाद Identity Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब Confirm Id ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपसे आपनी Country को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा. देश के तौर पर India सेलेक्ट करने के बाद next ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद डॉक्यूमेंट के तौर पर वोटर आईडी और पैन कार्ड नंबर दर्ज कर दें.
- अब फोटो आईडी के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करें. बता दें, फोटो आईडी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) को स्वीकार नहीं किया जाता है. आपको डॉक्यमेंट के तौर पर पैन कार्ड (Pan Card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), पासपोर्ट फोटो पेज की डिटेल देनी है.
- इसके बाद यह प्रॉसेस पूरा हो जाएगा.
अगर आपकी तरफ से दिए गए सारे डॉक्यूमेंट सही हैं तो इस प्रॉसेस के पूरा होने के 48 घंटे के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-