Google Meet: मीटिंग के बीच में कैसे शेयर करें YouTube वीडियो? यहां जानें सबसे आसान तरीका
Google Meet: गूगल मीट पर लाइव शेयरिंग के तहत यूट्यूब वीडियो शेयर फीचर का इस्तेमाल कैसे करें और इसके लिए आपके पास कौन सी डिवाइस होनी चाहिए. इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

Google Meet Update: गूगल मीट पर भी अब लाइव शेयरिंग की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है. इसके जरिए यूजर्स मीटिंग में शामिल लोगों के साथ लाइव वीडियो को शेयर कर सकते हैं. गूगल मीट का यह फीचर मीटिंग के दौरान लोगों को वीडियो को-स्ट्रीम करने की परमीशन देता है. वैसे तो लाइव शेयरिंग को इस साल की शुरुआत में गूगल डूओ (Google Duo) के लिए पेश किया गया था, लेकिन अब गूगल डुओ और गूगल मीट को मिला दिया गया है. इस वजह से अब गूगल मीट में भी यह फीचर मिल रहा है. यहां हम आपको गूगल मीट पर मीटिंग के दौरान यूट्यूब वीडियो दिखाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
गूगल मीट पर मीटिंग के दौरान ऐसे शेयर करें वीडियो
गूगल मीट के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस होना चाहिए. साथ ही यूट्यूब और गूगल मीट पर आपका अकाउंट बना होना चाहिए. इसके साथ ही, यूट्यूब पर लाइव शेयरिंग सेशन शुरू करने के लिए आपके पास प्रीमियम मेंबरशिप होनी चाहिए. गूगल मीट में यूट्यूब वीडियोज देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- गूगल मीट पर मीटिंग ज्वाइन करने के बाद कॉल कंट्रोल रिवील करने के लिए स्क्रीन पर टैप करें.
- अब सबसे नीचे आ रहे थ्री डॉट मेन्यु पर टेप करें.
- इसके बाद Activities सिलेक्ट कर लें.
- मेन्यु में जाकर Activities सेक्शन के अंदर जाकर यूट्यूब बटन पर टेप कर दें.
- अब वह वीडियो सर्च करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
- नोट: कुछ यूट्यूब वीडियो जैसे बच्चों से जुड़ा कंटेंट और कोई पेड कंटेंट लाइव शेंयरिंग के दौरान प्ले नहीं होती हैं.
- इसके बाद जिस वीडियो को आप देखना चाहते है, उस वीडियो पर क्लिक करें.
- फिर पॉप-अप मेन्यु में Start बटन पर टेप कर दें.
- लाइव शेयरिंग शुरू होने के बाद स्क्रीन में सबसे नीचे एक ग्रीन बार दिखाई देगा, इसमें You Are Live Sharing In Meet लिखा मिलेगा.
इसके बाद वीडियो शुरू हो जाएगी. वीडियो शुरू होने के बाद गूगल मीट पर मीटिंग के सभी सदस्य कभी भी वीडियो को प्ले या पॉज कर सकेंगे. यह ध्यान रखें कि यूट्यूब ऐप में वीडियो देखते समय आप नोटिफिकेशन या इन-मीटिंग मैसेज को इग्नोर कर सकते हैं. ऐसे में, यह सलाह दी जाती है कि किसी भी मिस हुई नोटिफिकेशन के लिए समय-समय पर मीट ऐप देखते रहें.
यह भी पढ़ें