Xiaomi Mi MIX 3 का इमेज हुआ लीक, ओप्पो फाइंड एक्स और वीवो नेक्स एस की तरह दिया गया है बेजेले लेस डिस्प्ले
मी मीक्स 3 में ज्यादा बड़ा स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा.

नई दिल्ली: शाओमी ने कुछ साल पहले मी मीक्स से बेजेल लेस फोन की शुरूआत की थी. ठीक उसके एक साल बाद शाओमी उसका अगला वर्जन मी मीक्स 2 लेकर आया. अब कुछ लीक्स के अनुसार ये कहा जा रहा है कि कंपनी मी मीक्स 3 लेकर आने वाला है. हालांकि अभी तक इस डिवाइस को लेकर कुछ कंफर्म नहीं हुआ है.
लेकिन इस बार इस फोन में ये खास बात है कि लीक हुए इमेज में फोन बिना बेजेल के दिख रहा है. हालांकि मी मीक्स और मी मीक्स 2 की तरह फोन में छोटा चिन नहीं दिया गया है. इस बात से एक और चीज तय होती है कि मी मीक्स 3 में ज्यादा बड़ा स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा.
रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि फोन में ओप्पो और वीवो की तरह पॉप अप सेल्फी कैमरा हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मी मीक्स 3 थोड़ा मोटा हो सकता है. हालांकि फोन का डिजाइन शाओमी मी मीक्स 2S की तरह ही है.
स्पेसिफिकेशन
शाओमी मी मीक्स 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का इंबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. ये भी कहा जा रहा है कि फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बाक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. मी मीक्स 2 को को पिछले साल 35,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. जिसके बाद अब देखने वाली बात होगी की मी मैक्स 3 की कीमत भारत में क्या होती है.
टॉप हेडलाइंस

