Xiaomi का एक और धमाका, Mi A2 के बाद अब भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है Pocophone F1
फोन में 6.18 इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 का है.

नई दिल्ली: शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन सब-ब्रैंड पोको को लेकर नया टीजर लॉन्च कर दिया है. शाओमी के इंडिया लीड प्रोडक्ट मैनेजर जय मनी ने ट्विटर पर इस बात का ऐलान कर दिया है. जय मनी ने कहा कि हमारे लिए ये एक स्पेशल दिन है. मैं बहुत खुश हूं कि मैं आप लोगों के साथ एक नए प्रोजेक्ट की चर्चा कर रहा हूं. मैं इसपर काफी दिनों से काम कर रहा हूं. मुझे शुभकामनाएं दीजिए.
Today is a special day. I'm excited to start sharing more about the new project I've been working on. Wish me luck! @IndiaPOCO @GlobalPocophone pic.twitter.com/tZcAUjmgI5
— Jai Mani (@jaimani) August 9, 2018
हालांकि हमें ये नहीं पता कि पोको ब्रैंड को लेकर जय मनी इसमें क्या रोल निभाएंगे लेकिन एक बात तो तय है कि उनका रोल इस ब्रैंड के लिए काफी अहम होने वाला है. शाओमी ने इस बात को लेकर अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है. बता दें कि पोको ब्रैंड के स्मार्टफोन जल्द ही भारत में आने वाले हैं.
source: slashleaks सूत्रों के अनुसार पोकोफोन एफ 1 पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो पोको सब- ब्रैंड के अंदर लॉन्च होगा. बता दें कि इस फोन को प्रीमियम मिड एंड स्मार्टफोन के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. फोन में 6.18 इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 का है तो वहीं स्क्रीन के उपर नॉच की भी सुविधा दी जाएगी.

हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर दिया जाएगा जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. डिवाइस में डुअल रियर फेसिंग कैमरा है जो 12+5MP के सेटअप के साथ आता है. फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 20MP का सेल्फी स्नैपर है. पोकोफोन एफ1 में 4000mAh की बैटरी दी जाएगी जो एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करेगा. पोकोफोन एफ1 पहला ऐसा चीनी हैंडसेट होगा जो अमेरिका में एंट्री करेगा. पोकोएफ 1 ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जिसकी सीधी टक्कर वनप्लस 6 और ऑनर 10 से होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























