डेटा प्राइवेसी को लेकर फेसबुक से मतभेद, WhatsApp CEO जेन कूम ने छोड़ी कंपनी
व्हाट्सएप के सीईओ और को-फाउंजर जेन कूम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप से अलग होने का भी ऐलान किया है.

नई दिल्लीः व्हाट्सएप के सीईओ और को-फाउंजर जेन कूम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप से अलग होने का भी ऐलान किया है. द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कूम जल्द ही फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से भी इस्तीफा देने वाले हैं. माना जा रहा है कि व्हाट्सएप के सीईओ कूम ने यूजर्स के डेटा प्राइवेसी और इंक्रिप्शन को लेकर फेसबुक के साथ मतभेद होने के कारण ये कदम उठाया है.
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक फेसबुक मैनेजमेंट और कूम के बीच यूजर के डेटा और प्राइवेसी को लेकर विवाद था और व्हाट्सएप यूजर की प्राइवेसी को लेकर ज्यादा समर्पित है. ऐसे में पैरेंट कंपनी की कुछ शर्तों को लेकर दोनों के बीच मतभेद थे.
कूम ने फेसबुक पर दी जानकारी व्हाट्सएप सीईओ जेन कूम ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैंने औप ब्रायन ने दशक पहले व्हाट्सएप पर काम करना शुरु किया था. कुछ खास लोगों के साथ ये सफर बेहद शानदार रहा लेकिन अब वक्त है आगे बढ़ने का. मैं खुद को काफी खुशनसीब मानता हूं जिसे इस शानदार टीम के साथ काम करने का मौका मिला. मैंने देखा कि कैसे एक बेहद जुनूनी टीम एक ऐसी एप बना सकती जिसे दुनिया भर के लोग इस्तेमाल करते हैं.'
उन्होंने लिखा कहा, 'मैं ऐसे वक्त में ये टीम छोड़ रहा हूं जब व्हाट्सएप को लोग ऐसे तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे हमने सोचा भी नहीं था. ये टीम आज अपने सबसे मजबूत दौर में है. लेकिन अब मैं कुछ वक्त का ब्रेक ले रहा हूं ताकि मैं वो कर सकूं जो मैं टेक्नॉलजी के इतर करना चाहता हूं. मैं कार पर काम कर सकूं, फ्रिज़बी खेल सकूं. मैं हमेशा व्हाट्सएप को बाहर से चियर करता रहूंगा. उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरे इस सफर को खास बनाया.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























