एक्सप्लोरर
वोडाफोन ने यूजर्स के लिए शुरु की नई सर्विस बिना नंबर बताए कराएं रिचार्ज

नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए एक ऐसी सेवा शुरु की है जो अबतक किसी टेलीकॉम कंपनी ने नहीं किया. ऐसा पहली बार होगा कि यूजर्स बिना नंबर बताएं रिचार्ज करवा सकेंगे. वोडाफोन ने सेवा पेश की है इस सेवा का नाम प्राइवेट रिचार्ज मोड (PRM) है. इस प्लान के तहत अगर आप मोबाइल रिचार्ज कराते हैं तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना नंबर देने की जरूरत नहीं होगी. अपने मोबाइल में बैलेंस डलाने, टैरिफ, डेटा प्लान जैसे किसी भी रिचार्ज के लिए यूजर्स को प्राइवेट रिचार्ज मोड का विकल्प चुनना होगा. इसके लिए यूजर्स को मैसेज बॉक्स से PRIVATE लिखकर 12604 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद यूजर के मोबाइल पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आ जाएगा. इस ओटीपी को यूजर रिचॉर्ज शॉप या ऑनलाइन रिचार्ज के वक्त इस्तेमाल कर सकता है. इसकी मदद से आपके नंबर पर रिचार्ज हो जाएगा. फिलहाल वोडाफोन ने ये सेवा केवल पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए ही पेश की है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी सर्किलों में भी जारी कर दिया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















