Vodafone ने लॉन्च किया 597 रुपये का प्लान, वैधता 168 दिनों की
वोडाफोन के 597 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो यहां पर 250 मिनट दिया जा रहा है जो एफयूपी लिमिट के साथ आएगा. वोडाफोन का ये प्लान यूजर्स उसके एप और वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

नई दिल्ली: वोडाफोन ने 597 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है जो सीधे एयरटेल के 597 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा. वोडाफोन की प्लान की वैधता 168 दिनों की है. लेकिन वहीं अगर एयरटेल के 597 रुपये के प्लान की बात करें तो कुछ चीजें इस प्लान में वोडाफोन से अलग है.
सुविधा की बात करें तो वोडाफोन के 597 रुपये के प्लान में 10 जीबी का हाईस्पीड 4 जी डेटा, रोजाना 100 एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल और रोमिंग की सुविधा दी जा रही है. प्लान की वैधता 112 दिनों के लिए है. वोडाफोन के 597 रुपये के प्लान में 250 मिनट दिया जा रहा है जो एफयूपी लिमिट के साथ आएगा. वोडाफोन का ये प्लान यूजर्स उसके एप और वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
एयरटेल
एयरटेल के अगर 597 रुपये के प्लान की बात करें तो 10 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और 168 दिनों की वैधता दी जा रही है. हालांकि ये सिर्फ कुछ सर्कल के लिए ही उपलब्ध होगा.
एयरटेल और वोडाफोन के 597 रुपये के प्लान की टक्कर जियो के 999 रुपये वाले प्लान से है जो रोजाना यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एमएमएस की सुविधा दे रहा है. हालांकि जियो का 999 रुपये वाला प्लान सिर्फ 90 दिनों की वैधता देता है जहां यूजर्स को 60 जीबी 4 जी डेटा दिया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















