Vodafone ने उतारा है कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान, मिल रहा है 20GB डेटा
कंपनी का ये अब तक का सबसे सस्ता प्लान अनलिमिटेड कॉल और ज्यादा डेटा के साथ आता है जिसे रिलायंस जियो के जवाब में उतारा गया है

नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स का ख्याल रखते हुए नया रेड पोस्टपेड प्लान उतारा है. कंपनी का ये अब तक का सबसे सस्ता प्लान अनलिमिटेड कॉल और ज्यादा डेटा के साथ आता है. जिसे रिलायंस जियो के जवाब में उतारा गया है. 299 रुपये की कीमत वाला ये प्लान नए बंडल ऑफर्स के साथ आता है. इस रेड बेसिक प्लान में 20 जीबी 3G/ 4G डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल यूजर्स को दी जाएगी.
नया 299 रुपये वाला वोडाफोन रेड बेसिक प्लान कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है. डेटा के अलावा वोडाफोन इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, फ्री इनकमिंग और 100 मैसेज रोजाना दिया जा रहा है. यहां कस्टमर को डेटा रोलओवर सर्विस भी दी जाएगी, जिसकी सीमा 50 जीबी कर है. इसके साथ ही ये प्लान लेने वाले यूजर्स को 1 साल तक के लिए वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. ये प्लान अभी My Vodafone App पर उपलब्ध है इसे कंपनी की वेबसाइट पर अबतक अपडेट नहीं किया गया है.
वोडाफोन के रेड प्लान अब तक 399 रुपये से 2999 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध थे. इन प्लान के साथ कंपनी , मोबाइल शिल्ड प्रोटेक्शन, एमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के सब्कक्रिप्शन दे रही है लेकिन कंपनी का नया और सबसे सस्ता 299 बेसिक रेड प्लान इन ऑफर्स के साथ नहीं आता.
हाल ही में वोडाफोन ने हाल ही में ॉ अपने रेड पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है. कंपनी अब अनलिमिटेड कॉल के साथ ज्यादा डेटा भी दे रही है. वोटेलीकॉम ऑपरेटर एमेजन प्राइम मेंबरशिप की भी सुविधा दे रहा है. वोडाफोन के कुछ प्लान में नेटफ्लिक्स का भी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. वोडाफोन के जरिए किए गए अपने प्लान में बदलाव के फायदे सिर्फ मौजूदा पोस्टपेड कस्टमर्स को ही मिलेंगे. वोडाफोन के इन प्लान्स की शुरूआत 399 रुपये से लेकर 2,999 रुपये तक है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























