Vodafone Idea ने लॉन्च किया 24 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 100 लोकल कॉल के साथ 28 दिनों की वैधता
24 रुपये का प्रीपेड प्लान वोडाफोन और आइडिया के लिए उपलब्ध है. ये एक ओपन मार्केट प्लान है जो सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ये उन लोगों के लिए प्लान है जो अपनी वैधता को बढ़ाने चाहते हैं.

नई दिल्ली: एयरटेल, वोडाफोन- आइडिया और टाटा डोकोमो ने 35 रुपये के रिचार्ज प्लान की शुरूआत की थी. इसके बाद वॉयस और डेटा की सुविधा के लिए एयरटेल और टाटा ने 23 रुपये का प्लान लॉन्च किया. अब वोडाफोन- आइडिया ने इसी को देखते हुए 24 रुपये का प्लान लॉन्च कर दिया है. 24 रुपये का प्रीपेड प्लान वोडाफोन और आइडिया के लिए उपलब्ध है. ये एक ओपन मार्केट प्लान है जो सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ये उन लोगों के लिए प्लान है जो अपनी वैधता को बढ़ाने चाहते हैं.
मुफ्त कॉल सुविधा की अगर बात करें तो वोडाफोन आइडिया ने रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 100 कॉल मिनट दिया है. यानी की अब वोडाफोन से वोडाफोन और आइडिया से आइडिया नेटवर्क पर ही बात कर सकते हैं. वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 2.5 पैसे पर सेकेंड के हिसाब से चार्ज देने होंगे. और डेटा 4 पैसे प्रति 10केबी.
एसएमएस 1 रुपये प्रति मैसेज और नेशनल एसएमएस 1.5 प्रति मैसेज. इसकि वैधता 28 दिनों की होगा. अगर यूजर्स रिचार्ज नहीं करवा पाते हैं और अगर उनके अकाउंट में 24 रुपये है तो वो पैसे कट जाएंगे और यूजर्स की वैधता 28 दिनों के लिए और बढ़ जाएगी.
टॉप हेडलाइंस

