Vivo ने पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया V15, ये है कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जो वीवो वी15 प्रो की तरह ही है. फोन में मीडियाटेक हिलियो पी70 SoC दिया गया है. फोन फिलहाल थायलैंड और मलेशिया में उपलब्ध है तो वहीं भारत में इसे जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा.

नई दिल्ली: वीवो ने हाल ही में वीवो वी15 प्रो को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसके एक और वर्जन को लॉन्च किया है लेकिन फोन भारत में उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने फिलहाल इस फोन को थायलैंड में लॉन्च किया है जहां फोन की कीमत 24,500 रुपये रखी गई है. फोन ब्लू और लाल रंगों में आता है. फोन में प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट स्कैनर ठीक वीवो वी15 प्रो की तरह ही है.
स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जो वीवो वी15 प्रो की तरह ही है. फोन में मीडियाटेक हिलियो पी70 SoC दिया गया है. फोन फिलहाल थायलैंड और मलेशिया में उपलब्ध है तो वहीं भारत में इसे जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा.
फीचर्स
फोन 6.39 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें FHD+ स्क्रीन रेजॉल्यूशन और 19:5:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. वी15, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने यूजर्स के लिए माइक्रो एसडी कार्ड की भी सुविधा दी है. फोन की खास बात इसका पॉप अप कैमरा और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
ट्रिपल कैमरा सेटअप की अगर बात की जाए तो प्राइमरी कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का है. जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. इसमें अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है तो वहीं तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर के साथ आता है. सेटअप में डुअल एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है जो तीन सेंसर्स के साथ आता. इसे डिवाइस के पीछे दिया गया है.
फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यानी की फ्रंट कैमरा जो पॉप-अप है ये तभी ऑन होगा जब आप फ्रंट कैमरा पर क्लिक करेंगे. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में डुअल नैनो सिम स्लॉट वोल्टी 4जी सपोर्ट के साथ दिया गया है. कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा दी है. फोन की बैटरी 3700mAh की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















