Vivo iQOO स्मार्टफोन में दिया जाएगा 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट
फोन में 256 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा तो वहीं 4000mAh की बैटरी. लेकिन सबसे बड़ा फीचर इसका 44W का फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी है जिसे 44 नंबर से हिंट किया जा रहा है.

नई दिल्ली: वीवो की नई सहायक iQOO लगता है अपना बिजनेस जल्दी शुरू करना चाहती है और इसे को देखते हुए कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. ये कंपनी सिर्फ 2 हफ्ते पुरानी है लेकिन फोन का टीजर जारी कर दिया गया है जहां ये कहा जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन 855 SoC दिया जाएगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन में ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा.
स्मार्टफोन के फीचर को लेकर ये कहा जा रहा है कि फोन में 12 जीबी रैम दिया जा सकता है. जिससे ये फोन एक बेहतरीन डिवाइस के साथ एक गेमिंग स्मार्टफोन भी होगा. फोन में 256 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा तो वहीं 4000mAh की बैटरी. लेकिन सबसे बड़ा फीचर इसका 44W का फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी है जिसे 44 नंबर से हिंट किया जा रहा है. वीवो इस टेक्नॉलजी पर काम कर रहा है जो ओप्पो के सुपर VOOC को टक्कर देगा. इसके अलावा फोन में 4डी शॉक, यूएसबी टाइप सी और सुपर एचडीआर के साथ एनएफसी की भी सुविधा दी जाएगी. टीजर में कहा जा रहा है कि स्पेक्स के मामले में ये फोन साल 2019 का सबसे लाजवाब फोन होगा.
Source: IOCL





















