एक्सप्लोरर
बेटी ने तस्वीर से मां को क्रॉप किया और फिर जो हुआ वो बेहद मजेदार है!

नई दिल्लीः मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है. मां बच्चों की हर गलतियों और खामियों से भी प्यार करती है. लेकिन कभी-कभी बच्चों की छोटी ( जो बच्चों को छोटी लगती है) सी गलती ही मां को बेहद दुखी कर देती है, सोशल मीडिया पर इस बार मां और बेटी की एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटोर रही है. अबीरा तारिक नाम की लड़की ने ट्विटर पर बीते दिन एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में लड़की ने अपनी मां को क्रॉप कर दिया फिर क्या था मां को ये बात बिलकुल रास नहीं आई. अबीरा की मां ने उससे मैसेज में इस बात पर अपना गुस्सा जताया.
इसके बाद अबीरा ने ट्विटर पर ओरिजनल (बिना क्रॉप) तस्वीर और क्रॉप की हुई तस्वीर शेयर की साथ ही वो मैसेज चैट भी शेयर किया जिसमें अबीरा की मां खुद को क्रॉप किए जाने की शिकायत कर रही थीं. दरअसल अबीरा ने इस फोटो को क्रॉप कर अपने भाई की तस्वीर अपने साथ शेयर करना चाहती थी और इसलिए उसने इस फोटो को क्रॉप किया था. बहरहाल कारण कुछ भी हो लेकिन ये पूरा माजरा बेहद मजेदार है.
I cropped my mom out of ONE of the HUNDREDS pictures we took because I didn't get a picture alone with my brothers, she's so hurt ???????? pic.twitter.com/lEvtPQjy8g
— Abeera Tariq (@Abeeraww) December 19, 2016
इसके बाद अबीरा ने ट्विटर पर ओरिजनल (बिना क्रॉप) तस्वीर और क्रॉप की हुई तस्वीर शेयर की साथ ही वो मैसेज चैट भी शेयर किया जिसमें अबीरा की मां खुद को क्रॉप किए जाने की शिकायत कर रही थीं. दरअसल अबीरा ने इस फोटो को क्रॉप कर अपने भाई की तस्वीर अपने साथ शेयर करना चाहती थी और इसलिए उसने इस फोटो को क्रॉप किया था. बहरहाल कारण कुछ भी हो लेकिन ये पूरा माजरा बेहद मजेदार है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
ओटीटी
Source: IOCL























