TRAI सुधार सकता है अपनी गलती, इस कदम से सस्ता होगा केबल टीवी देखना
TRAI ने केबल टीवी सस्ता करने के नाम पर इस साल की शुरुआत में नई पॉलिसी लागू की थी. लेकिन इस पॉलिसी का उलटा असर देखने को मिला.

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) की चैनल सिलेक्ट वाली पॉलिसी पूरी तरह से लागू हो चुकी है. लेकिन इस पॉलिसी का असर दावे के मुताबिक देखने को नहीं मिला. ट्राई ने इस पॉलिसी को लागू करते हुए केबल सस्ता होने का दावा किया था, पर यूजर्स पर इसका इफेक्ट उलटा पड़ा. मौजूदा समय में यूजर्स केबल कनेक्शन को चालू रखने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुका रहे हैं. इसी को देखते हुए ट्राई अब केबल टीवी को फिर से सस्ता बनाने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मानें तो ट्राई जल्द ही नई मल्टी टीवी पॉलिसी लेकर आ सकता है.
पहले ऐसी थी मल्टी टीवी पॉलिसी
ट्राई के पहले की मल्टी टीवी पॉलिसी की वजह से घर में अगर एक से ज्यादा टीवी होने पर एक्स्ट्रा कनेक्शन चार्ज देना पड़ता था. चार्ज पे करने के बाद प्राइमरी कनेक्शन के चैनल सेकेंडरी कनेक्शन पर भी चालू हो जाते थे. हालांकि एक्स्ट्रा चार्ज के साथ टीवी के लिए अलग से सेटअप बॉक्स का भी इस्तेमाल होता है.
नई पॉलिसी के बाद मंहगी हुई मल्टी टीवी पॉलिसी
ट्राई ने इस साल की शुरुआत में जो पॉलिसी लागू की उसकी वजह से घर में एक से ज्यादा कनेक्शन मंहगा पड़ने लगा. ट्राई ने इस पॉलिसी के तहत एक्स्ट्रा कनेक्शन चार्ज के साथ में नेटवर्ट कैपेसिटी फीस भी देना अनिवार्य कर दिया था. इसकी वजह से यूजर्स को डबल प्राइज पे करना पड़ा रहा है.
नई पॉलिसी में हो ये बदलाव
एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्राई अपने कदम में सुधार करने की पूरी तैयारी कर चुका है. ट्राई के नए कदम से यूजर्स की पॉकेट पर पड़ने वाला खर्च कम हो सकता है. ट्राई का नया कदम नेटवर्क कैपेसटी फीस और मल्टी कनेक्शन पॉलिसी से जुड़ा हुआ ही हो सकता है. हालांकि यह पूरी तरह से कब लागू होगा इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
Source: IOCL





















