Samsung ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला W2019 स्मार्टफोन, फोन के खास फीचर्स ये
फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि फोन में 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा नहीं दी गई है.

नई दिल्ली: सैमसंग ने अपना नया क्लैमशेल स्मार्टफोन यानी की W2019 को लॉन्च कर दिया है. फोन दो डिस्प्ले और फिजिकल कीबोर्ड के साथ आता है. साउथ कोरियन कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन की कीमत को लेकर खुलासा करना अभी बाकी है. लेकिन इतना जरूर पता है कि फोन चीन यूनिकॉम एक्सक्लूसिव होगा. W2019 की कीमत 104,182 रुपये हो सकती है.
W2019 में दो 4.2 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिए गए है जिसमें दोनों में स्क्रीन है. सैमसंग ने कहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है जहां फोन की बैटरी 3070mAh है. फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि फोन में 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा नहीं दी गई है.
डिजाइन के मामले में फोन का शेप रेक्टेंगुलर शेप जैसा है जहां प्लास्टिक बॉडी और मेटालिक फिनिश दिया गया है. फोन डुअल रियर कैमरा यानी की 12+12 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है. फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन में सारे जरूरी सेंसर्स दिए हैं वहीं चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है.

